Har Ghar Tiranga: अमित शाह ने अपने आवास पर लगाया तिरंगा, भारत सरकार ने देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की

Aanchal Singh
हर घर तिरंगा
हर घर तिरंगा

Har Ghar Tiranga: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास की छत पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज लगाया। 15 अगस्त के अवसर पर भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया यह अभियान पूरे देश में जोरों पर है, जिसमें आमजन से लेकर नेता वर्ग तक सभी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि यह अभियान देश को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक प्रबल करने वाला जन-आंदोलन बन चुका है।

Read More: Bihar Rain Update: बिहार में तेज बारिश का रेड अलर्ट, अगले 72 घंटे रहेंगे खतरनाक

अमित शाह ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

बताते चले कि, अमित शाह ने पत्नी के साथ अपने आवास की छत पर फहराए गए तिरंगे की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज 140 करोड़ देशवासियों के संकल्प को दर्शाता है कि वे उस आजाद भारत को विकसित और सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था।”

दिल्ली में तिरंगा यात्रा में मंत्री आशीष सूद ने लिया भाग

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जनकपुरी क्षेत्र में आयोजित तिरंगा यात्रा में सक्रिय भागीदारी की। सूद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सी1 ब्लॉक से डाबरी चौराह तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में शिक्षा मंत्री आशीष सूद के साथ सांसद कमलजीत सहरावत भी मौजूद रही। इसके अलावा, कई स्कूलों के बच्चे भी इस आयोजन में शामिल होकर देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नागरिकों को किया गया प्रोत्साहित

देशभर में चल रहे इस अभियान के तहत नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, विद्यालयों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस बार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पहल को भी महत्व दिया गया है, जिससे देशवासियों में न सिर्फ राष्ट्रीय गौरव की भावना जागे, बल्कि स्वच्छता और नागरिक जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत हो।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे तिरंगा फहराने की अपनी तस्वीरें और सेल्फी ‘हर घर तिरंगा’ की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा करें, जिससे यह अभियान व्यापक रूप से फैल सके और देश में एकजुटता और देश प्रेम की भावना और गहरी हो।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने देश में राष्ट्रीय एकता, स्वाभिमान और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को नई ऊर्जा दी है। देश के कोने-कोने से आमजन और राजनेता इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर को विशेष बना रहे हैं। इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि भारत के नागरिक अपने राष्ट्रीय प्रतीकों और मूल्यों के प्रति कितने जागरूक और संवेदनशील हैं।

Read More: Pakistan News: ‘पानी रोकने पर मिलेगा करारा जवाब’ शहबाज शरीफ ने सिंधु जल समझौते को लेकर भारत को दी कड़ी चेतावनी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version