image-192

बर्खास्त किए जाने पर भावुक हुए हरक सिंह रावत, भाजपा को त्याग कर कांग्रेस में जाने का बनाया मन

बर्खास्त किए जाने पर भावुक हुए हरक सिंह रावत, भाजपा को त्याग कर कांग्रेस में जाने का बनाया मन

Are you creating pressure or will Harak Singh Rawat really go to Congress  all eyes on the next political step - दबाव बना रहे हैं, या सच में कांग्रेस  में जाएंगे हरक

राज्य के मंत्री हरक सिंह रावत को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है। इसी के साथ ही साथ भाजपा ने भी उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। हरक सिंह ने पार्टी की इस कार्रवाई पर तंज कसा है। इसी के साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि वह अब भाजपा के साथ नहीं रहेंगे। अब वह भाजपा को त्याग कर कांग्रेस में जाने का मन बना रहे हैं। उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया है। वहीं, बीजेपी से निष्काषित किए जाने पर अपनी बात बताते हुए वह भावुक हो गए।

हरक सिंह रावत ने अपनी बर्खास्तगी को लेकर कहा कि, “ सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे लेकिन उन्होंने मुझे से बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया। मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में अगर नहीं आया होता था तो मैं बीजेपी को 4 साल पहले ही छोड़ देता”।

हरक सिंह ने बताया कि, “मुझे कोई मंत्री पद का शौक नहीं है। मैं सिर्फ काम करना चाहता था। मैं अब कांग्रेस पार्टी से बात करूंगा और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है। उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है। मैं अब कांग्रेस से बातचीत करूंगा और मैं कांग्रेस में ही जाऊंगा और किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और बिना शामिल हुए भी मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा”।


Comment As: