Harbhajan on Gill: शुभमन गिल को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, बोले- ” कभी सौरव-धोनी-कोहली नहीं बन पाएगा”

Chandan Das

Harbhajan on Gill: शुभमन गिल की टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हारकर सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी के लिए भारत को मैनचेस्टर में जीत हासिल करनी होगी। लेकिन अगर वे हार जाते हैं, तो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बेन स्टोक्स के पास चली जाएगी। ऐसे में पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि शुभमन गिल कभी सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली नहीं बन पाएंगे।

भज्जी ने गिल के बारे में ऐसा क्यों कहा?

भज्जी ने गिल के बारे में ऐसा क्यों कहा? उन्होंने कहा “हर किसी का तरीका अलग होता है। उनका स्वभाव अलग होता है। उनका व्यक्तित्व भी अलग होता है। शुभमन कभी सौरव, धोनी या कोहली नहीं बन पाएंगे। हर कोई अपनी जगह सर्वश्रेष्ठ है। गिल को भी अपनी जगह सर्वश्रेष्ठ होना होगा। उनमें वह क्षमता है। मैं ज़ोर देकर कह रहा हूं, शुभमन न केवल भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, बल्कि भारतीय क्रिकेट को शिखर पर ले जाएंगे।”

“टीम का आकलन उसके नतीजों से नहीं”

हरभजन ने यह भी कहा, “आप किसी टीम का आकलन उसके नतीजों से नहीं कर सकते। मैंने इस दौरे से पहले भी कहा है कि इस टीम का आकलन जल्दबाजी में करना ठीक नहीं है। यह एक युवा टीम है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन सकती है। उन्होंने बर्मिंघम में टेस्ट मैच अविश्वसनीय रूप से जीता। भारत लॉर्ड्स में भी जीत सकता था। वे जीत के बहुत करीब थे। भारतीय टीम इस सीरीज़ से बहुत कुछ सीखेगी। जो भविष्य में काम आएगा। इसलिए टीम का आकलन जल्दबाजी में करना सही नहीं है।”

शानदार फॉर्म में हैं गिल

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान इंग्लैंड सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। इस संदर्भ में, भज्जी ने आगे कहा, “वह एक बड़े खिलाड़ी हैं। वह अगले कुछ सालों तक भारतीय टीम का आधार स्तंभ रहेंगे। कितने ही भारतीय बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड जाकर दबदबा बनाया है? गिल की क्षमता पर कोई शक नहीं है। मुझे उनकी क्षमता पर कभी शक नहीं हुआ।” गौरतलब है कि चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा।

Read More : India vs Pakistan:’पैसों के लिए नैतिकता की बलि’, लीजेंड्स लीग में भारत-पाक मैच को लेकर उद्धव सेना ने केंद्र पर साधा निशाना

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version