Hardoi Accident: ऑटो और डीसीएम की टक्कर में 2 बच्चों समेत 10 की मौत, सीएम ने जताया शोक

हरदोई जिले में मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के हीरा रोशनपुर गांव के पास कटरा बिल्हौर हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में यह दुर्घटना हुई।

Akanksha Dikshit
Hardoi

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के हीरा रोशनपुर गांव के पास कटरा बिल्हौर हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में यह दुर्घटना हुई। मृतकों में छह महिलाएं, एक पुरुष, दो बच्चे और एक किशोरी शामिल हैं। यह सभी लोग ऑटो में सवार थे।

Read more; Sharda Sinha News: सीएम नीतीश ने शारदा सिन्हा को पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया खौफनाक था मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सवार कई लोग सड़क पर दूर जा गिरे और शव सड़क पर कतार में बिखरे नजर आए। इस खौफनाक दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद हर शख्स दहल गया। बताया जा रहा है कि टक्कर के पीछे दोनों वाहनों की तेज रफ्तार मुख्य कारण रही। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, और कई लोग सदमे में थे।

पुलिस और प्रशासन ने की तत्काल कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Read more: Supreme Court: अब LMV लाइसेंस धारक भी चला सकते हैं 7500 किलोग्राम तक के ट्रांसपोर्ट वाहन

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, दिए राहत कार्य के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Read more: US Election Result: स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप का दबदबा, जीत से Elon Musk समेत कई अरबपति क्यों हो रहे गदगद! जानिए पूरी बात

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version