Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां एक युवक ने कोबरा सांप को दांत से काटकर मौत के घाट उतार दिया।युवक की इस हरकत के बाद लोग सकते में आ गए और युवक को लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं।दरअसल यह पूरा मामला हरदोई जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ायल के मजरा पुष्पताली का है जहां के रहने वाले 28 वर्षीय पुनीत ने बताया कि,वह 4 नवंबर को अपने खेत में गया था जहां अचानक एक किंग कोबरा उसके पैर से लिपट गया और उसे डस लिया।
Hardoi News: पुलिस हत्थे चढ़ा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, 25,000 का था इनामी
युवक ने दांत से काटकर लिया किंग कोबरा से बदला

पुनीत ने बताया उसने घटना से घबराने के बजाय जहरीले किंग कोबरा को हाथ से पकड़ लिया और गुस्से में उसका फन दांतों से चबा लिया।घटना के बाद पुनीत के पैर में दर्द हुआ और हल्का चक्कर आने लगा।जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर उसे तुरंत हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया।रात भर निगरानी में रखने के बाद उसकी हालत सामान्य होने पर उसे आज 5 नवंबर को छुट्टी दे दी गई।इस घटना में युवक की जान तो बच गई लेकिन कोबरा की मौत हो गई।
किंग कोबरा की मौत पर चिकित्सक भी हैरान
इस पूरी घटना पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ.शेर सिंह का कहना है कि,रात में पुनीत नाम का युवक भर्ती हुआ था जिसने अस्पताल में बताया उसे जहरीले सांप ने काट लिया है।सांप देखने में तो किंग कोबरा प्रतीत हो रहा था युवक के लक्षण सामान्य थे इसलिए इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।डॉ.शेर सिंह ने कहा कि,यह बहुत जोखिम भरा कदम था।अगर सांप का जहर युवक के मुंह में चला जाता या सांप उसे वहां भी काट लेता तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।
गांव के लोगों ने युवक की हरकत पर जताई हैरानी

फिलहाल इस घटना से न सिर्फ गांव के लोग बल्कि चिकित्सक भी हैरान हैं।गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि…जहां लोग कोबरा को देखकर डर जाते हैं,वहीं पुनीत ने अद्भुत साहस दिखाकर सांप से बदला ले लिया और दांतों से काटकर उसको मौत के घाट उतार दिया।
