Hardoi News: गुरुवार सुबह हरदोई जिले के भरखनी ब्लॉक मुख्यालय के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा देखा। शव से कुछ ही दूरी पर एक बाइक और एक अन्य युवक घायल अवस्था में मिला। यह पूरी घटना ग्रामीणों की नजर में उस समय आई जब वे सुबह-सुबह ब्लॉक मुख्यालय की ओर जा रहे थे।
Read More: UP Weather: यूपी में 19 जून से मानसून की दस्तक, तेज हवाएं, गरज-चमक और भारी बारिश का अलर्ट
घायल युवक की हालत गंभीर
बताते चले कि, पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक से पूछताछ की, लेकिन युवक की हालत गंभीर होने के साथ-साथ उसके बयान बार-बार बदल रहे थे। इससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगने लगा। घायल युवक की पहचान गोपाल पुत्र गुड्डू, निवासी अनंगपुर के रूप में हुई, जबकि मृतक की पहचान आशुतोष पुत्र गिरीश पाल, निवासी अनंगपुर के रूप में की गई।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
आपको बता दे कि, पुलिस ने आशुतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल गोपाल को पाली पीएचसी में भर्ती कराया। हालांकि उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मृतक के परिवारजन अस्पताल पहुंचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल था।
हत्या या हादसा – दोनों एंगल से पुलिस कर रही जांच
घटना की स्थिति को देखते हुए पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। घायल युवक गोपाल के बार-बार बदलते बयानों ने संदेह को और गहरा कर दिया है। पुलिस का मानना है कि घटना किसी साधारण सड़क दुर्घटना की नहीं लग रही, क्योंकि बाइक से थोड़ी दूरी पर शव और घायल की मौजूदगी, साथ ही बयान में विरोधाभास, संदेह को बढ़ा रहे हैं।
गांव में फैली सनसनी, चर्चाओं का बाजार गर्म
घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों में तमाम तरह की चर्चाएं हैं – कोई इसे रंजिश में की गई हत्या बता रहा है, तो कोई हादसा मान रहा है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल्स से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।