Hardoi News:हरदोई जनपद में एक चौंकाने वाली और गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। यह मामला रविवार रात हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के सांडी रोड स्थित HP CNG पेट्रोल पंप का है। बताया जा रहा है कि एक कार में सवार युवती, अपने पिता और मां के साथ पेट्रोल भरवाने आई थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवती और पेट्रोल पंप कर्मी के बीच बहस हो गई, जो देखते ही देखते उग्र हो गई।
सीने पर रिवॉल्वर तानकर बोली- “इतनी गोली मारूंगी कि पहचान नहीं पाओगे”
इस बहस ने तब गंभीर रूप ले लिया जब युवती ने अपने पास मौजूद रिवॉल्वर निकालकर पंप कर्मचारी के सीने पर तान दी और धमकी दी, “इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचान नहीं पाएंगे।” यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
सोमवार सुबह बिलग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार एहसान खां, उनकी पत्नी हुस्नबानो और रिवॉल्वर चलाने वाली पुत्री अरीबा को हिरासत में ले लिया। बिलग्राम कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मौके से एक रिवॉल्वर और 25 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मुकदमा दर्ज, विधिक कार्यवाही शुरू
पेट्रोल पंप कर्मचारी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि रिवॉल्वर के लाइसेंस की जांच भी की जा रही है, और यह देखा जा रहा है कि हथियार वैध था या नहीं। मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।
समाज के लिए चेतावनी
यह घटना समाज में घटती सहनशीलता और बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति की ओर इशारा करती है। आमतौर पर इस तरह की दबंगई के मामले पुरुषों से जुड़े होते हैं, लेकिन महिला द्वारा इस प्रकार का कृत्य न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि यह सामाजिक स्तर पर भी चिंता का विषय है।