फ़िलीपींस में हरदोई पुलिस के जवान ने जीता पदक, एसपी ने इनाम देकर किया सम्मानित

Sharad Chaurasia
Highlights
  • Hardoi Police
  • दौड़ने के शौक ने यूपी पुलिस के इस सिपाही को पहुंचा दिया फिलीपींस
  • एशियन एथेलेटिक में बढ़ाया देश का मान
  • छात्र जीवन से हुई थी खेल की शुरुआत
  • नौकरी के साथ भी जारी रहा शौक
  • जीत का श्रेय अधिकारियों को दिया

हरदोई संवाददाता- हर्षराज

Hardoi: देश मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है फिर चाहें वह किसी भी बड़े महानगर में हो या फिर किसी छोटे से गांव में एक नया एक दिन प्रतिभा का लोहा मनवाकर ही रहता है। ऐसे ही एक यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल हैं। जिनकी बचपन से दौड़ने की शौक ने उन्हें देश ही नहीं फिलिपींस पहुंचा दिया। और 36 देशों में से भारत के नाम पर सिल्वर पदक हासिल कर लिया।

प्रदेश में पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर बढ़ावा दिया जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद खेलों को लेकर रुचि दिखा रहे हैं साथ ही राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम भी कर रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो भी देश के लिए अच्छा खेलेगा उसको उत्तर प्रदेश में नौकरी देने का काम किया जाएगा।

तमाम सरकारी विभागों में भी खेलकोटे के तहत भर्ती हुए खिलाड़ी अपने-अपने विभाग को प्रमोट करने का काम करते हैं। हरदोई पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल समरजीत सिंह ने पुलिस विभाग ही नहीं पूरे देश का मान बढ़ाया है। वह फिलीपींस में 8 से 12 नवंबर तक चली 22वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक गेम्स में 110 मीटर हाई हेडल में 36 देशों में से दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल हासिल किया, समरजीत बताते हैं कि पहले स्थान पर जापान के यामादा ने गोल्ड मैडल हासिल किया वहीं तीसरे स्थान पर श्री लंका रही।

Read More: उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

लंबी कूद प्रतियोगिता में भाग लिया

समरजीत बताते हैं कि जब वह छात्र जीवन मे थे तब से ही लॉन्ग जम्प दौड़ आदि कंपटीशन में प्रतिभाग करते थे सबसे पहले उन्होंने हाई स्कूल में पढ़ते हुए गांव की एक प्रतियोगिता में लंबी कूद में प्रतिभाग किया और जीत गए तब से वह लगातार कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। समरजीत सिंह जो कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले हैं वह बताते हैं स्पोर्ट्स हॉस्टल मेरठ में रहकर उन्होंने 3 साल बिताए उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लॉन्ग जम्प में कांस्य पदक जीता उसके बाद फिजिकल एजुकेशन की ट्रेनिंग लेने के बाद 1995 में पुलिस में भर्ती हो गए फिर भी वह नहीं रुके और लगातार आगे बढ़ते रहे।

Read More: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर हिस्सा धंसा

Nalanda: लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां | छठ पूजा पर गुलज़ार हुए बाज़ार | BIHAR | Chhath Puja

20 हजार रुपये की दी गई प्रोत्साहन राशि

हरदोई पुलिस लाइन में तैनात समरजीत सिंह जो कि एक एथलीट हैं वह बताते हैं कि वह लखनऊ पुलिस की जोन टीम में रहकर ट्रेनिंग करते हैं वह बताते हैं कि आज जो इन्होंने मुकाम हासिल किया है उसका सबसे ज्यादा श्रेय उनके पुलिस विभाग के अधिकारियों को जाता है वह बताते हैं कि जब वह वापस भारत आए तो उन्हें जिले के एसपी केशवचंद्र गोस्वामी ने 20 हजार रुपये का नकद इनाम दिया और सराहना की।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version