Hardoi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जनपद में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College) में छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।छात्रों का आरोप है कि,छात्रावास में उनको गंदा भोजन वितरित किया जा रहा है जिसमें कई बार कीड़े भी निकल चुके हैं इसकी शिकायत भी कई बार वॉर्डन को की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।छात्रों का कहना है कि,हॉस्टल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त है जिससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है।छात्र-छात्राओं ने अपनी इस समस्या को लेकर कॉलेज परिसर में हंगामा किया और वॉर्डन अनूला व मेस प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Hardoi: किंग कोबरा के डसने पर युवक ने पलटवार कर चबाया सांप का फन
हॉस्टल प्रशासन के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

हॉस्टल प्रशासन के खिलाफ शिकायत को लेकर विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा स्थिति बिगड़ने की खबर पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाया जहां पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और छात्रों से बातचीत की।इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और छात्रों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।छात्राओं ने बताया कि,हॉस्टल के भोजन में लगातार कीड़े निकल रहे हैं।वार्डन छात्रावास में भी कभी नहीं रुकती और शिकायत करने पर उन्हें प्रिंसिपल से मिलने नहीं दिया जाता।
छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए ABVP कार्यकर्ता
छात्र-छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि,जब वे सामूहिक रूप से समस्या उठाती हैं तो उन्हें झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया जाता है।कॉलेज में फर्नीचर,टेबल-चेयर तक की कमी है और विरोध करने पर मार्क्स काटने की धमकी दी जाती है।वहीं छात्रों ने कहा कि,मेस में मिलने वाला भोजन दूषित और अस्वच्छ है।सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लचर है और शिकायत करने पर प्रशासन उनकी आवाज दबाने की कोशिश करता है।वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि,छात्रों की समस्याएं गंभीर हैं।उन्होंने बताया कि जब वे कॉलेज पहुंचे और प्रिंसिपल से मिलने का प्रयास किया तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
कॉलेज प्रशासन ने सुधार का दिलाया भरोसा

छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी कि,यदि कॉलेज प्रशासन ने जल्द सुधार नहीं किया तो एबीवीपी एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रिंसिपल, छात्र-छात्राओं और एबीवीपी पदाधिकारियों से बातचीत कर मामला शांत कराया।प्रिंसिपल कविता त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि,अब प्रतिदिन हॉस्टल में रह रही छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा साथ ही सफाई और भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश भी दिए गए हैं।
