Hardoi Road Accident: हरदोई में शादी समारोह से लौटते वक्त भीषण हादसा, 6 की दर्दनाक मौत, 5 हुए घायल

इस दुर्घटना में कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Nivedita Kasaudhan
Hardoi Road Accident
Hardoi Road Accident

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बारात शादी समारोह से लौट रही थी। इस दुर्घटना में कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Hardoi Road Accident
Hardoi Road Accident

Read more: UP Weather Update: तीन दिन तक आसमान बरपाएगा कहर! यूपी के 61 जिलों में बिजली-तूफान का साया

शादी समारोह से लौटते वक्त पहली कार

बता दें कि हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार पाली से मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव एक बारात गई थी। कार्यक्रम समापन के बाद सुबह लगभग 3 बजे बारात वापस लौट रही थी। इस दौरान आलमनगर मार्ग पर गाजीपुर गांव के पास बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

5 की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार कार में कुल 11 लोग सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल थे। वहीं, एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान ही अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया।

हादसे में इन लोगों की गई जान

इस सड़क हादसे में कुल छह लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है जिसमें जितेंद्र 35 वर्ष, पुत्र रघुवरी, सिद्धार्थ 5 साल, पुत्र जितेंद्र, आकाश उम्र 22 साल, पुत्र रघुवीर, रामू 25 वर्ष, पुत्र विश्राम (ड्राइवर), जौहरी 40 साल, पुत्र रामलाल, उदयवीर 18 साल पुत्र अमरीश।

घायलों के नाम

सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इजाल अभी जारी है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में शामिल नरेंद्र 18, पुत्र आशाराम, रंजीत 18 पुत्र रामप्रकाश, अमन 21 वर्ष पुत्र रामशंकर, परविंद 18 वर्ष पुत्र रामशरण, नीरज 17 साल पुत्र रामशरण, अनिल 24 साल पुत्र मूलचंद।

सीओ शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया कि हादासा शादी समारोह से लौटते समय लगभग 3 बजे हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Read more: Mango Man: मलिहाबाद के हाजी कलीमुल्ला ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री को समर्पित की नई आम की किस्म

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version