Hari Hara Veera Mallu OTT Release: पवन कल्याण की ऐतिहासिक फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होकर बड़े स्तर पर दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश की थी। कृष और ज्योति कृष्णा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल और निधि अग्रवाल ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन कमजोर रहा।
Read more: War 2 Box Office Collection Day 6: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल!
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

‘हरि हर वीरा मल्लू’ को लेकर काफी प्रचार किया गया था, खासकर इसलिए क्योंकि यह पवन कल्याण की आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी। पवन कल्याण, जो आमतौर पर प्रचार से दूर रहते हैं, उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन में भी सक्रिय भाग लिया था। लेकिन कमजोर VFX, धीमी कहानी और तकनीकी खामियों के चलते फिल्म को नकारात्मक रिव्यू मिले।
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में करीब ₹84.3 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹113.85 करोड़ की कमाई की। इसके बजट को देखते हुए यह आंकड़े निराशाजनक रहे और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक फ्लॉप माना गया।
अब ओटीटी पर आएगी ‘हरि हर वीरा मल्लू’
हाल ही में फिल्म के आधिकारिक X हैंडल से इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर घोषणा की गई। पोस्ट के अनुसार, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ अब 20 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। यानी अब दर्शक इस फिल्म को अपने मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं।
पोस्ट में लिखा गया, “विद्रोह, क्रोध और धार्मिकता की एक कहानी, सिनेमाघरों से शुरू हुआ तूफ़ान अब आपकी स्क्रीन पर छाएगा। हरि हर वीरा मल्लू: स्वोर्ड वर्सेस स्पिरिट की गाथा, 20 अगस्त से सिर्फ़ प्राइम वीडियो पर देखें।” खास बात यह है कि फिल्म आधी रात को ही ओटीटी पर रिलीज कर दी गई।
फिल्म की कहानी
‘हरि हर वीरा मल्लू’ की कहानी एक डाकू वीरा मल्लू (पवन कल्याण) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुगल बादशाह औरंगज़ेब (बॉबी देओल) से कोहिनूर हीरा वापस लाने की कोशिश करता है। फिल्म में धर्म, विद्रोह और न्याय की गहरी झलक देखने को मिलती है, लेकिन तकनीकी पक्षों की कमजोरी और स्क्रिप्ट की कमज़ोर पकड़ के चलते ये बड़े पर्दे पर दर्शकों को बांधने में नाकाम रही।
ओटीटी पर मिलेगी नई ज़िंदगी?
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके प्रदर्शन से उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म एक नए दर्शक वर्ग तक पहुंचेगी। ओटीटी दर्शकों को विकल्प और समय की आज़ादी देता है, इसलिए हो सकता है कि यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर थोड़ी बेहतर परफॉर्म कर सके।

Read more: Rajinikanth-Kamal Haasan: दो बड़े साउथ सुपरस्टार्स की जोड़ी लौट रही, नई फिल्म जल्द होगी रिलीज
