Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर करें यह छोटा सा काम, दांपत्य जीवन में लौटेगी मिठास

जो कि सावन महीने में पड़ता है। हरियाली तीज का त्योहार शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद ही खास माना जाता है। इस ​शुभ दिन पर भक्त शिव पार्वती की विधि विधान

Nivedita Kasaudhan
Hartalika Teej
Hartalika Teej

Hariyali Teej 2025: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन हरियाली तीज को बेहद ही खास माना गया है जो कि सावन महीने में पड़ता है। हरियाली तीज का त्योहार शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद ही खास माना जाता है। इस ​शुभ दिन पर भक्त शिव पार्वती की विधि विधान से पूजा करती है और पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती है।

कुंवारी कन्याओं द्वारा तीज व्रत करने से मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है और शादी में आने वाली दिक्कतें दूर हो जाती हैं। इसके अलावा अगर वैवाहिक जीवन में कोई समस्या बनी हुई है तो हरियाली तीज पर कुछ उपायों को करके तनाव को दूर किया जा सकता है, तो हम आपको अपने इस लेख द्वारा हरियाली तीज की तारीख और उपाय आदि के बारे में बता रहे हैं।

Read more: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब, रोजाना इतने भक्त कर सकेंगे दर्शन…

हरियाली तीज की तारीख

Hariyali Teej 2025
Hariyali Teej 2025

हिंदू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का त्योहार 26 जुलाई दिन शनिवार को किया जाएगा। तृतीया तिथि का आरंभस 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर होगा। वही इसका समापन 27 जुलाई को रात 10 बजकर 42 मिनट पर हो जाएगा।

हरियाली तीज पर पूजा का मुहूर्त

हरियाली तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 16 मिनट से 4 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। विजय मुहूर्त की बात करें तो यह दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।

हरियाली तीज के दिन शादीशुदा महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करती हैं। यह दिन सोलह श्रृंगार, भक्ति और संकल्प का प्रतीक माना जाता है।

हरियाली तीज पर करें यह उपाय

तीज के शुभ दिन पर भक्ति भाव से माता पार्वती को सोलह श्रृंगार अर्पित करें साथ ही भगवान शिव को गंगाजल और पवित्र जल भी अर्पित करें। इसके बाद शिव पार्वती के मंत्रों का जाप कर भजन करें। इस दिन माता को चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी आदि सुहाग की सामग्री अर्पित करें। माना जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन का तनाव खत्म हो जाता है और प्रेम, समृद्धि व सुख शांति बनी रहती है।

Hariyali Teej 2025
Hariyali Teej 2025

Read more: Bahuda Yatra 2025: क्या होती है बहुड़ा यात्रा? जानें कब और क्यों मनाई जाती है ये विशेष पंरपरा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version