Hariyali Teej 2025 : सनातन धर्म में कई सारे व्रत पड़ते हैं, और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन हरियाली तीज को खास माना गया है जो कि सावन महीने में पड़ता है। यह तिथि भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन सुहागिन महिलाएं दिनभर उपवास रखती है और पूजा पाठ करती है।
मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन के कष्टों का निवारण हो जाता है। तीज व्रत कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए करती है। इस बार हरियाली तीज का व्रत आज यानी 27 जुलाई दिन रविवार को किया जा रहा है, ऐसे में हम आपको दिनभर की पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं।
Read more: Hariyali Teej 2025: इस तीज पर करें ये खास उपाय, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
हरियाली तीज की तारीख

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 26 जुलाई दिन शनिवार की रात 10 बजकर 42 मिनट पर हो चुका है और इसका समापन 27 जुलाई की रात 10 बजकर 41 मिनट पर हो जाएगा। वहीं उदया तिथि के अनुसार हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई दिन रविवार यानी आज किया जा रहा है।
हरियाली तीज पूजा का शुभ मुहूर्त
आज हरियाली तीज पूजा का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 46 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा प्रात संध्या सुबह 5 बजकर 8 मिनट से 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। वहीं अमृत काल दोपहर 1 बजकर 56 मिनट से 3 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से 3 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा गोधूलि मुहूर्त शाम को 7 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। सायाह्न संध्या शाम 7 बजकर 16 मिनट से 8 बजकर 22 मिनट तक है।

Read more: Sawan Somvar 2025: सावन में कब है तीसरा सोमवार? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।