Hariyali Teej 2025: सनातन धर्म में सावन महीने को बेहद ही खास माना गया है, जो कि शिव पार्वती को समर्पित होता है। इस महीने में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं इन्हीं में एक हरियाली तीज भी शामिल है। जो कि शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए खास होता है।
इस दिन विशेष रूप से माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है और व्रत आदि भी रखा जाता है। मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन उपवास रखने व पूजा पाठ करने से पति की आयु में वृद्धि होती है और सुख सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। हरियाली तीज का व्रत कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति हेतु भी करती है। इस बार हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई दिन रविवार को किया जाएगा। ऐसे में हम आपको घर पर पूजा की सरल विधि बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
Read more: Hariyali amavasya 2025: हरियाली अमावस्या आज, जानें शुभ मुहूर्त और योग
घर पर कैसे करें हरियाली तीज पूजा?

आपको बता दें कि हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद पूजा घर में घी का दीपक जलाकर व्रत का संकल्प करें। इसके बाद अन्न जल का त्याग करें सुहागिन महिलाएं तीज पर 16 श्रृंगार करें। इस दिन विशेष कर महिलाओं को हरे रंग की नई साड़ी, हरी चूड़ियां पहननी चाहिए।
पूजा स्थल की साफ सफाई कर गोबर का लेपन करें। इसके बाद गंगाजल का छिड़काव कर इसे शुद्ध करें। फिर माता की चौकी सजलाएं, हरियाली तीज की पूजा के लिए शुद्ध मिट्टी या बालू से शिव पार्वती की प्रतिमा बनाएं। अगर किसी कारण आप बालू से प्रतिमा न बना पाएं तो शिव पार्वती की तस्वीर भी रखकर पूजा कर सकते हैं।
अब पूजा शुरू करें इसके लिए सबसे पहले शिव पार्वती का आवह्न करें। गंगाजल और पंचामृत से शिव का अभिषेक करें। माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। पूजा में बेलपत्र, धतूरा, सुपारी, अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल, चंदन और भोग लगाकर पूजा करें।
पूजा की सभी सामग्री अर्पित करने के बाद तीज व्रत कथा का पाठ करे और शिव पार्वती की विधिवत आरती करें। अब पूजा में होने वाली गलतियों के लिए भगवान से क्षमा मांगे। अगले दिन पूजा की सभी सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
