Hariyali Teej 2025: तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद ही खास माना जाता है इस दिन महिलाए उपवास आदि रखकर पूजा पाठ करती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से सुख सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। पंचांग के अनुसार हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है।
सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं इस दिन उपवास रखती है। और शिव पार्वती की विधिवत पूजा करती है। माना जाता है कि ऐसा करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है साथ शादीशुदा महिलाओं को अमर सुहाग का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है, ऐसे में हम आपको हरियाली तीज की तारीख और मुहूर्त के बारे में भी बता रहे हैं।
Read more: Mangla Gauri Vrat 2025: सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत आज, जानें मुहूर्त और सरल विधि
कब रखें हरियाली तीज व्रत?

इस साल हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई दिन रविवार को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट से आरंभ हो रही है और यह तिथि 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
वहीं उदया तिथि के अनुसार हरियाली तीज 27 जुलाई को मनाई जाएगी। इस दिन रवि योग का शुभ संयोग भी बन रहा है जो कि शाम 4 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर 28 जुलाई को सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा रवि योग में पूजा पाठ और व्रत करना बेहद ही लाभकारी होगा।
माता पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें
हरियाली तीज का व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की विधिवत पूजा करती है साथ ही सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती है। इस दिन मां पार्वती को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करने से विशेष कृपा की प्राप्ति होती है।
तीज पूजा में सबसे पहले भगवान शिव का गंगाजल या पवित्र जल से अभिषेक करें। फिर माता पार्वती को चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी और चुनरी अर्पित करें। इन चीजों को चढ़ाने से माता प्रसन्न हो जाती हैं और कृपा प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं जिससे जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

Read more: Hariyali Amavasya 2025: हरियाली अमावस्या पर इन कार्यों को करने से चढ़ेगा पाप, नहीं मिलेगा कोई फल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
