Harmanpreet Kaur: महिला क्रिकेट टीम को हाल ही में वर्ल्ड कप जिताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नया चेहरा बनाया गया है। बैंक ने इस घोषणा के साथ यह भी बताया कि कौर उनकी पहली महिला ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। इस ऐतिहासिक साझेदारी के दौरान PNB ने उन्हें उनके नाम और जर्सी नंबर वाली फ्रेम की हुई जर्सी और कस्टम-एनग्रेव्ड बैट भेंट किया। यह गठजोड़ बैंक के ब्रांड ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
टीम में तब्दीलियाँ जारी, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की निराशा का सिलसिला थमने का नाम नहीं
बैंकिंग ऑन चैंपियंस थीम के तहत आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
आपकती जानकारी के लिए बता दे कि, यह घोषणा PNB के कॉर्पोरेट ऑफिस में ‘बैंकिंग ऑन चैंपियंस’ थीम पर आधारित एक भव्य समारोह में की गई। इस अवसर पर वित्त सेवा सचिव एम. नागराजू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में हरमनप्रीत कौर के साथ बैंक के MD & CEO अशोक चंद्रा, कार्यकारी निदेशक एम. परमशिवम, बिभु प्रसाद महापात्रा, डी. सुरेंद्रन, अमित कुमार श्रीवास्तव, CVO राघवेंद्र कुमार, चीफ जनरल मैनेजर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
PNB से 18 वर्षों का जुड़ाव
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनका PNB से संबंध नया नहीं बल्कि 18 साल पुराना है। उन्होंने बताया कि उनका पहला बैंक खाता PNB मोगा ब्रांच में खोला गया था। उन्होंने कहा कि आज उसी संस्था की ब्रांड एंबेसडर बनना उनके लिए गर्व और भावनात्मक पल है। उन्होंने कहा कि PNB ने हमेशा देश के नागरिकों की वित्तीय आकांक्षाओं को पूरा करने में भूमिका निभाई है और यह बैंक खासतौर पर महिला सशक्तिकरण और युवा प्रतिभाओं को अवसर देने में विश्वास रखता है।
भारत की टॉस बदकिस्मती जारी—20वीं बार हारा टॉस, साउथ अफ्रीका के तीन रणनीतिक बदलाव
हरमनप्रीत ने लॉन्च किया PNB RuPay मेटल क्रेडिट कार्ड
बताते चले कि, समारोह में हरमनप्रीत कौर ने PNB RuPay मेटल क्रेडिट कार्ड Luxura को लॉन्च किया और खुद इस कार्ड की पहली ग्राहक बनी। Luxura को प्रीमियम कैटेगरी में पेश किया गया है। कौर ने PNB के CEO के साथ बैंक के अन्य चार वित्तीय उत्पादों—PNB One 2.0, Digi Surya Ghar, और IIBX पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग भी लॉन्च किए। इन लॉन्च के साथ PNB ने डिजिटल फाइनेंसिंग, बैंकिंग इनोवेशन और कस्टमर-केंद्रित सेवाओं को मजबूत करने का संदेश दिया।
Punjab National Bank roped in Indian Women’s Cricket Captain and World Cup Champion, Harmanpreet Kaur as its first-ever female Brand Ambassador, marking a significant milestone in the Bank’s brand transformation journey.
The announcement was made at a vibrant ceremony graced by… pic.twitter.com/y9gXfmodxO
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 1, 2025
Luxura कार्ड पर CEO का बयान
PNB के MD एवं CEO अशोक चंद्रा ने कहा कि Luxura को विशेष रूप से एलीट ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। उनका मानना है कि यह कार्ड मौजूदा बाजार में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। यह लॉन्च बैंक की प्रीमियम और डिजिटल सेवाओं के विस्तार की दिशा में मजबूत कदम है।
2025 वर्ल्ड कप जीत के बाद हरमनप्रीत का बढ़ता प्रभाव
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। इस बड़ी उपलब्धि के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया और खिलाड़ियों को कई सम्मान मिले। टीम ने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपनी खुशी साझा की थी। आज PNB की ब्रांड एंबेसडर बनकर कौर ने अपने खेल करियर के साथ एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
