Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर कब करें पूजा? जानें शुभ मुहूर्त

Nivedita Kasaudhan
Hartalika Teej
Hartalika Teej

Hartalika Teej 2025: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन हरतालिका तीज को बेहद ही खास माना गया है, जो कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं दिनभर उपवास करती हैं और शिव पार्वती की पूजा करती हैं। माना जाता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है, ऐसे में हम आपको हरतालिका तीज की तारीख और पूजा की सरल विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

Read more: Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष से पहले इन चीजों को करें घर से बाहर, वरना नहीं मिलेगी पूर्वजों की कृपा

हरतालिका तीज की तारीख

TEEJ
TEEJ

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 अगस्त, मंगलवार को है। इसलिए इसी दिन को हरतालिका तीज का व्रत किया जाएगा। इस दिन साध्य, शुभ नाम के शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा बुध और शुक्र की युति होने से लक्ष्मीनारायण नाम का राजयोग भी बन रहा है, जिसके चलते इस पर्व का महत्व और बढ़ गया है।

तीज पूजा का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार 26 अगस्त को प्रात: काल पूजा मुहूर्त सुबह 5 बजकर 56 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा शाम को पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 45 मिनट से 7 बजकर 23 मिनट तक रहेगा।

हरतालिका तीज पर रात्रि मुहूर्त

पहले पहर की पूजा का मुहूर्त शाम 6 बजकर 45 से रात 9 बजकर 15 मिनट तक
दूसरे पहल की पूजा रात 9 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट तक
तीसरे पहर की पूजा रात 12 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 16 मिनट तक
चौथे पहर की पूजा रात 3 बजकर 16 मिनट से सुबह 6 बजकर 12 मिनट तक

Hartalika Teej
Hartalika Teej

Read more: Love Rashifal: इन 5 राशियों की लव लाइफ रहेगी शानदार, पढ़ें दैनिक लव राशिफल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version