Haryana News: “BJP सरकार सिर्फ कागजों में…”विनेश फोगाट ने खिलाड़ी की मौत को लेकर जताया दुख

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में 16 साल के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की प्रैक्टिस के दौरान पोल गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद खेल मंत्री गौरव गौतम ने जिला खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया

Neha Mishra
विनेश फोगाट ने खिलाड़ी की मौत को लेकर जताया दुख
विनेश फोगाट ने खिलाड़ी की मौत को लेकर जताया दुख

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में बीते दिन यानी मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। 16 साल के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की प्रैक्टिस के दौरान पोल गिरने से मौत हो गई। यह घटना खेल जगत और राज्य के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। इस हादसे में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कड़ा कदम उठाते हुए संबंधित जिला खेल अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया। साथ ही, जहां यह दुखद घटना हुई वहां की पूरी नर्सरी और खेल सुविधाएं निलंबित कर दी गई हैं, ताकि और किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

Haryana news: पूरन सिंह केस में नया मोड़, पत्नी ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

Haryana News: विनेश फोगाट ने की कड़ी आलोचना

कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने इस घटना पर गहरी चिंता और नाराजगी जताई। उन्होंने कहा “सच्चाई यह है कि हरियाणा के बच्चे मैदानों में अपनी जान गंवा रहे हैं, और BJP सरकार कागजों और विज्ञापनों में ‘विकास’ ढूँढ रही है. यह सिस्टम की असफलता नहीं यह सिस्टम की हत्या है. और उसके साथ मारे जा रहे हैं बच्चों के सपने, उनका विश्वास, और उनका भविष्य. यह खेल नीति नहीं, यह खिलाड़ियों के सपनों की खुलेआम हत्या है.”

विनेश फोगाट ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि लाखनमाजरा में खेल सुविधाओं की स्थिति काफी खराब थी। टूटी-फूटी और मेंटेनेंस की कमी वाले उपकरणों पर तीन महीने पहले ही खिलाड़ियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को आगाह किया था।  फोगाट ने सवाल उठाया कि क्या सिस्टम केवल किसी की जान जाने के बाद ही जागेगा। उनके अनुसार यह खेल नीति नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के सपनों की खुलेआम हत्या है।

Haryana News: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने की खुदकुशी, गोली मारकर दी जान…

Haryana News: खेल विभाग ने उठाए कदम

विनेश फोगाट ने खिलाड़ी की मौत को लेकर जताया दुख
विनेश फोगाट ने खिलाड़ी की मौत को लेकर जताया दुख

इस हादसे के बाद हरियाणा के डायरेक्टर जनरल स्पोर्ट्स ने सभी जिलों के खेल अधिकारियों को चिट्ठी लिखी। इसमें सभी स्पोर्ट्स ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने जिलों में खराब और जर्जर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच करें और आवश्यक सुधार कराएं।

साथ ही अधिकारियों को यह भी कहा गया कि खराब और टूटी-फूटी खेल सामग्री का इस्तेमाल कतई न किया जाए। इससे न केवल खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि भविष्य में किसी भी तरह के हादसे को रोका जा सकेगा।

Haryana News: फतेहाबाद में घने कोहरे के कारण क्रूजर गाड़ी नहर में गिरी, ड्राइवर ने लगाई छलांग, 10 लोग लापता

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version