Haryana Board Result 2025: छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा दिए जाने के बाद उसके परिणाम का इंतजार बेसब्री से होता है। ऐसे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही घोषित कर सकता है।
छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूर पड़ती है। नतीजे घोषित होने के बाद विद्यार्थी हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HBSE) का रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे चेक करने का आसान तरीका।
Read more: Raipur Road Accident: छठी कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की ट्रक-ट्रेलर टक्कर में 13 की मौत, 12 घायल
विद्यार्थी ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम
आपको बता दें कि छात्र सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाएं और फिर रिजल्ट टैब को क्लिक करें। इसके बाद कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट लिंक को खोलें। फिर अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें। इसके बाद अपना बीएसईएच 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 देखें। भविष्य की जरूरत के लिए मार्कशीट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
जानें कहां कहां देख सकते हैं रिजल्ट
वहीं जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए अन्य विकल्प पर भी चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी डिजिलॉकर और एसएमएस के द्वारा भी 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट देख सकते हैं।
कब हुई थी हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं
आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी जो कि 2 अप्रैल 2025 तक राज्यभर 1434 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की थी। इस परीक्षा में करीब 5,22,529 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।
कैसा रहा पिछले साल का रिजल्ट?
आपको बता दें कि पिछले साल हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट बढ़िया रहा है। हरियाणा बोर्ड (HBSE) कक्षा 10वीं में कुल पास प्रतिशत 95.22 था। जिसमें छात्र विद्यार्थियों की संख्या 94.22 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
इसके अलावा छात्राएं 96.32 पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। इसके अलावा कक्षा 12वीं में ओवरऑल पास प्रतिशत 85.31% रहा था। इस बार लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्होंने 88.14 % पास प्रतिशत हासिल किया। जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 82.52% रहा था।
Read more: Operation Sindoor के बाद बौखलाया पाकिस्तान, Shahid Afridi ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर