Haryana Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: भारत पाक तनाव के बाद भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े जासूसों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की कार्यवाही जोर पकड़ चुकी है। पंजाब और हरियाणा की पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिसमें हरियाणा की फेमस यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी प्रदान करती थी। इनकी गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से हुई है, पुलिस की मानें तो ज्योति के अलावा कई अन्य जासूसों के नाम भी सामने आए हैं। आरोपी ज्योति को कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भी भेज दिया गया।

खुफिया एजेंसियों से था संपर्क
जानीमानी यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा बीते दो सालों में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, साथ ही यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड गई। साल 2023 में ज्योति पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई थी। जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया अधिकारियों और अन्य लोगों से मुलाकात की।
वतन वापसी के बाद ज्योति पाक एजेंटों से लगातार जुड़ी रहीं और विभिन्न माध्यमों द्वारा भारत संबंधी संवेदनशील जानकारियां शेयर करती रहीं। साथ ही वे सोशल मीडिया के द्वारा पाकिस्तान की सकारात्मक छवि को सामने रखने का काम भी करती रहीं।
पुलिस कर रही पूछताछ
सूत्रों की मानें तो ज्योति के पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद भी भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उनकी ऑनलाइन गतिविधियों, विदेश यात्राओं और संपर्कों पर अपनी नजर बनाए रखी। सबूत के आधार पर उन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद ज्योति से पूछताछ जारी है, पुलिस इस मामले में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में जुट है।

स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) ने ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने के आरोप में मस्तगढ़ गांव के 25 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ से पता चला कि आरोपी देवेंद्र ने धार्मिक दर्शन के नाम पर भारत संबंधी कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजी थी।

