Hathras bus accident: हाथरस में बड़ा हादसा..हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई वैष्णो देवी से लौट रही श्रद्धालुओं की बस, कई घायल

Mona Jha
Hathras bus accident
Hathras bus accident

Hathras bus accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट बस खड़ी थी, तभी वह पास से गुजर रही हाइटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। हादसे में करीब 20 श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों का इलाज जारी है और कुछ को हायर सेंटर के लिए रेफर करने की भी तैयारी की जा रही है।

Read more :Russia Ukraine War: रूस ने दागे 400 ड्रोन और 40 मिसाइलें, यूक्रेन में सबसे बड़ा हमला, नागरिकों में दहशत

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु बस से अपना सामान उतार रहे थे। उसी दौरान बस का ऊपरी हिस्सा पास में गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन से छू गया। इससे पूरा बस करंट की चपेट में आ गया और उसमें मौजूद यात्री झुलस गए। बिजली के तेज झटके से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार शुरू हो गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

Read more :UP Yogi government : यूपी सरकार को जून में मिला 15 हजार 259.64 करोड़ रुपये का राजस्व,वित्त मंत्री ने साझा की जानकारी

श्रद्धालु जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर से लौटे थे

बताया जा रहा है कि सभी यात्री हाथरस जिले के रहने वाले हैं और वे हाल ही में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करके लौटे थे। इस यात्रा के बाद वे निजी बस से अपने घर आ रहे थे और बस जैसे ही सादाबाद के प्राइवेट बस स्टैंड पहुंची, तब यह हादसा हो गया। हादसे के वक्त बस खड़ी थी, लेकिन सामान उतारने के दौरान बस का ऊपरी भाग हाइटेंशन तार से संपर्क में आ गया।

Read more :Lucknow Encounter:लखनऊ में 3 साल की दिव्यांग बच्ची से दरिंदगी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर..

प्रशासन ने शुरू की जांच

इस दुखद घटना के बाद प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने बस चालक और बस स्वामी से पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं विद्युत विभाग को भी नोटिस भेजकर लाइन की ऊंचाई और सुरक्षा मानकों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइटेंशन लाइनें बेहद नीचे हैं और इससे पहले भी इस इलाके में बिजली के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से इस लाइन को शिफ्ट कराने की भी मांग की है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version