Hazratbal Dargah Controversy: हजरतबल दरगाह विवाद पर अब पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई को चौंकाने वाला और बेतुका बताया. इल्तिजा ने सीधे तौर पर वक्फ बोर्ड पर भी निशाना साधा और कहा कि धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाई गई है.
Read More: Chandra Grahan 2025:साल का अंतिम चंद्र ग्रहण… पांच घंटे में बदलेगा तीन रंग, देखें अनोखा खगोलीय नजारा
इल्तिजा ने वक्फ बोर्ड की संवेदनहीनता पर भी सवाल खड़े किए
इल्तिजा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि यह बेहद चौंकाने वाला और बेतुका है कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दी, जबकि वे अच्छी तरह जानते थे कि हजरतबल दरगाह में धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाई गई. उन्होंने वक्फ बोर्ड की संवेदनहीनता पर भी सवाल उठाए और कहा कि वक्फ पूरी तरह मुसलमानों का है, फिर भी उन्होंने घोर उपेक्षा और असंवेदनशीलता दिखाई। उनका कहना था कि ऐसे लोगों पर तुरंत मामला दर्ज होना चाहिए.
राष्ट्रीय प्रतीक पर भीड़ ने किया हमला
दरअसल, हजरतबल दरगाह में वक्फ बोर्ड द्वारा कराए गए रिनोवेशन के दौरान एक शिलापट्ट लगाया गया था, जिस पर राष्ट्रीय प्रतीक भी था। शुक्रवार की नमाज के बाद वहां मौजूद भीड़ ने पत्थरों और ईंटों से इसे तोड़ दिया और राष्ट्रीय प्रतीक को मिटा दिया। इस दौरान लोग धार्मिक नारे भी लगा रहे थे और इसे दरगाह की पवित्रता को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया।उक्त विवादित घटनाक्रम के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है और घटना की जांच में जुटा हुआ है।
सज्जाद लोन ने जताई चिंता
इस घटना पर टिप्पणी करते हुए पीपल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के संस्थापक सज्जाद लोन ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए चिंता व्यक्त की. उन्होंने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और कहा कि एक पवित्र धार्मिक स्थल के भीतर किसी राजनीतिक प्रतीक का इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की.अपने पोस्ट में सज्जाद लोन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हजरतबल दरगाह में हुई घटनाओं का क्रम दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक पूज्य धार्मिक स्थल के अंदर किसी प्रतीक का उपयोग करना निंदनीय है और इसे लेकर सभी को जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए।
दरगाह में शुक्रवार को स्थिति रही तनावपूर्ण
बताया गया कि हजरतबल दरगाह में शुक्रवार को मार्बल की प्लेट पर उकेरी गई अशोक चिह्न की प्रतिकृति पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। उन्होंने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया, जिससे वहां तनाव पैदा हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा और चिंता दोनों पैदा कर दी है।
Read More: Zakir Khan Long Break: जाकिर खान ने स्टैंडअप शोज़ से लिया लंबा ब्रेक, जानें क्या है वजह…
