कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग,जगह-जगह खड़ी रहेंगी एंबुलेंस

Mona Jha

Sawan 2024: हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान शंकर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। वहीं कांवड़ यात्रा सावन मास के साथ शुरू हो चुकी है। पुराणों में बताया गया है कि कांवड़ यात्रा के करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और शिवलोक की प्राप्ति होती है। सावन के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिलता है।

हर साल लाखों की संख्या में कांवड़ियां हरिद्वार आते हैं और गंगाजल लेकर जाकर अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।ऐसे में यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

Read more :Maharashtra की राजनीति में नया मोड़! पूर्व BJP मंत्री माधवराव किन्हालकर NCP में शामिल

108 एंबुलेंस एक्शन प्लान जारी

सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर नगर विकास विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। कांवड़ियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में जगह-जगह एंबुलेंस तैनात रहेंगे। इसके साथ ही दवा देने वाली गाड़ियां भी जगह-जगह खड़ी रहेंगी ताकि कांवड़ियों को कोई भी समस्या न होने पाए। इसके अलावा कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग का 108 एंबुलेंस एक्शन प्लान जारी हो गया है। इसके अलावा हेल्थ पोस्ट का मैप भी शेयर किया गया है।

ताकि कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत न हो। इसके साथ ही कांवड़ियों की सुविधा के लिए लखनऊ-अयोध्या रोड और बीबीडी कॉलेज पर एक-एक एंबुलेंस खड़ी रहेगी। इसके साथ ही पॉलिटेक्निक चौराहे पर भी दो एंबुलेंस मौजूद रहेंगी। वहीं नादरगंज में दो, सीएचसी सरोजनीनगर में तीन एंबुलेंस खड़ी रहेंगी। एंबुलेंस के साथ ही दवा देने वाली गाड़ी भी मौजूद रहेगी।

Read more :Nipah virus से 14 साल के लड़के की मौत, पिता-चाचा भर्ती..

कांवड़ियों के रात्रि विश्राम के लिए उचित व्यवस्था की

आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए नगर विकास विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है।साथ ही सभी शहरी निकायों को निर्देश दिए हैं कि शिवालयों और कांवड़ यात्रा मार्ग पर सफाईकर्मियों की विशेष तैनाती की जाए। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा मार्ग क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर, मैलाथियान डस्ट और चूने का नियमित छिड़काव किया जाए।

साथ ही शिविर क्षेत्रों में एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग हो। सामुदायिक शौचालयों की दिन में दो बार सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए। अमृत अभिजात ने निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा मार्ग और शिविर क्षेत्रों में पीने के पानी के पर्याप्त इंतजाम किया जाए। साथ ही कांवड़ यात्रा को जीरो प्लास्टिक इवेंट बनाने के प्रयास किए जाएं। जनसहयोग से कांवड़ियों के रात्रि विश्राम के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version