Health Tips:मानसून का मौसम जितना सुहावना होता है, उतना ही यह बीमारियों को भी साथ लाता है। खासकर सर्दी-जुकाम, वायरल इंफेक्शन और मच्छरजनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया, इस मौसम में आम हो जाती हैं। अक्सर इनके लक्षण इतने मिलते-जुलते हैं कि लोग भ्रमित हो जाते हैं – क्या यह केवल वायरल है या डेंगू जैसी कोई गंभीर बीमारी?
Read more:Health Tips: गुनगुना पानी पीने से सेहत को होंगे ये बेहतरीन फायदे…
कॉमन कोल्ड यानी सामान्य सर्दी-जुकाम के लक्षण
नाक बहना या बंद होना
छींक आना
गले में खराश
खांसी
हल्का बुखार
सिर दर्द और थकान
दो-तीन दिन में लक्षण बढ़ते हैं और एक हफ्ते में ठीक हो जाते हैं
ध्यान रहे, इन लक्षणों में त्वचा पर रैश या तेज बुखार नहीं होता है।
साधारण मच्छर का काटना और उसके लक्षण
मच्छर काटने से त्वचा पर तुरंत प्रभाव देखने को मिलता है:
लाल रंग का उभार या दाना
खुजली और हल्की सूजन
कभी-कभी स्किन पर छोटे फफोले
यह प्रतिक्रिया आमतौर पर एलर्जी या त्वचा की सामान्य प्रतिक्रिया होती है और कुछ ही समय में ठीक हो जाती है।
Read more:Health Tips: सुबह इलायची खाने से शरीर को मिलते हैं ये हेल्थ बेनिफिट्स…
मच्छरजनित बीमारियों के लक्षण
अगर मच्छर के काटने से संक्रमण फैल जाए, तो कुछ दिनों बाद गंभीर लक्षण उभर सकते हैं:
तेज और लगातार बुखार
मांसपेशियों और जोड़ो में गंभीर दर्द
आंखों के पीछे दर्द
जी मिचलाना या उल्टी
त्वचा पर रैश या चकत्ते
थकावट और कमजोरी
डेंगू या मलेरिया का बुखार सामान्य वायरल की तुलना में अधिक गंभीर होता है और इसके लक्षण कई दिनों तक बने रहते हैं।
Read more:Health Tips: ज़ायके के साथ सेहत के लिए भी असरदार है ये चीज…
क्यों होता है भ्रम?
बुखार और बदन दर्द दोनों में होते हैं
त्वचा पर रैश वायरल और डेंगू दोनों में संभव
सूजन और दर्द – दोनों परिस्थितियों में देखे जा सकते हैं
कैसे करें फर्क – लक्षणों और टाइमिंग से समझें
Read more:Health Tips: ज़ायके के साथ सेहत के लिए भी असरदार है ये चीज…
टाइमिंग पर ध्यान दें
मच्छर के काटने पर लक्षण तुरंत (1-2 घंटे में) दिखाई देते हैं
डेंगू या मलेरिया के लक्षण 3–7 दिन बाद उभरते हैं
Read more:Health Tips: दवा की जगह किचन के नुस्खे, उल्टी-दस्त और दर्द से तुरंत मिलेगा आराम…
लक्षणों की जगह
नाक बहना, गले में खराश, छींक – वायरल कोल्ड के संकेत
आंखों के पीछे दर्द, तेज बुखार, चकत्ते – डेंगू के लक्षण
Read more:Health Tips: दवा की जगह किचन के नुस्खे, उल्टी-दस्त और दर्द से तुरंत मिलेगा आराम…
कब सतर्क हो जाएं?
यदि आपको ये लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:
102°F से ज्यादा तेज बुखार
लगातार उल्टियां
त्वचा पर तेजी से फैलते चकत्ते
मसूड़ों से खून आना
सांस लेने में तकलीफ
पेट में तेज दर्द
