Health Tips: हमारे भारतीय संस्कृति में पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में वातावरण को शुद्ध करने के लिए अगरबत्ती और धूपबत्ती को जलाने की परंपरा काफी सालों से चली आ रही है। इनकी खुशबू सा न सिर्फ माहौल सकारात्मक बनता है बल्कि मन को भी शांति मिलती है। यही कारण है कि लगभग हर घर में इनका इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका धुआं आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।
धुएं में मौजूद खतरनाक तत्व
विशेषज्ञों के अनुसार, अगरबत्ती और धूपबत्ती के जलने से जो धुआं निकलता है उसमें कई हानिकारक रसायन मौजूद होते हैं। एक चिकित्सा विशेषज्ञ का कहना है कि इन उत्पादों के निर्माण के लिए कई सुगंधित तत्व और रसायन जलने पर कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide), बेंजीन (Benzene), फॉर्मल्डिहाइड (Formaldehyde) जैसी खतरनाक गैसें छोड़ते हैं। लंबे समय तक इनके संपर्क में रहने से फेफड़ों पर असर पड़ता है और गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
सेहत पर असर डालने वाले खतरे

- सांस संबंधी समस्याओं को बढ़ा देता है और अस्थमा रोगियों के लिए ट्रिगर का काम करता है।
- धुएं में मौजूद रसायन त्वचा और आंखों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- हृदय पर दबाव डालकर हार्ट प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ा देता है।
- लंबे समय तक संपर्क रहने पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी हो सकता है।
सुरक्षित विकल्प क्या हैं?

अगर आप अपने घर के वातावरण को शुद्ध और सुगंधित बनाए रखना चाहते हैं तो धूपबत्ती की जगह और भी कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिनमें Essential oils diffuser, नेचुरल फूल नीम की पत्तियां या लौंग जलाना पारंपरिक और कम हानिकारक ऑप्शन शामिल हैं।
Disclaimer: खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
