Kanwar Yatra: नेम प्लेट विवाद पर SC में सुनवाई, योगी सरकार पर बरसे सिंघवी,जानें क्या कहा?

Mona Jha
Kanwar Yatra
Kanwar Yatra

Kanwar Yatra:उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर ‘नेम प्लेट’ लगाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में NGO एसोशिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स की तरफ से चुनौती दी गई है। इस मामले में जस्टिस ऋषिकेश राय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच सुनवाई कर रही है।

याचिकाकर्ता की तरफ से वकील सीयू सिंह दलील दे रहे हैं।जहां सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या यह प्रेस स्टेटमेंट था या औपचारिक आदेश था कि इन्हें प्रदर्शित किया जाना चाहिए? याचिकाकर्ताओं के वकील ने जवाब दिया कि यह आदेश स्वैच्छिक है लेकिन पुलिस सख्ती से लागू करवा रही है।

Read more :नेमप्‍लेट विवाद में अब रामदेव की एंट्री,बोले- रहमान को पहचान बताने में…

कोर्ट ने पूछा ये बयान या फिर आदेश?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये प्रेस बयान है या आदेश है। सीयू सिंह ने कहा कि यूपी प्रशासन दुकानदारों पर दबाव डाल रहा है कि वो अपने नाम और मोबाइल नंबर डिस्प्ले करें। कोई भी कानून पुलिस को ऐसा करने का अधिकार नही देता है। इसी के अलावा पुलिस के पास केवल यह जांचने का अधिकार है कि किस तरह का खाना परोसा जा रहा है। न की कर्मचारी या मालिक का नाम अनिवार्य करने की।

Read more :Budget Session: आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से पहले संसद में हंगामे की संभावना, सत्र से पहले बोले PM मोदी-संसद का ये सत्र सकारात्मक हो..

पुलिस सख्ती से लागू करवा रही आदेश: याचिकाकर्ता

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या यह प्रेस स्टेटमेंट था या औपचारिक आदेश था कि इन्हें प्रदर्शित किया जाना चाहिए? याचिकाकर्ताओं के वकील ने जवाब दिया कि पहले एक प्रेस स्टेटमेंट था और फिर लोगों में आक्रोश था और वे कहते हैं कि यह स्वैच्छिक है लेकिन वे इसे सख्ती से लागू कर रहे हैं। वकील ने कहा कि कोई औपचारिक आदेश नहीं है, बल्कि पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह एक छद्म आदेश है।

एक याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सीयू सिंह ने कहा,”अधिकांश लोग बहुत गरीब सब्जी और चाय की दुकान के मालिक हैं और इस तरह के आर्थिक बहिष्कार के अधीन होने पर उनकी आर्थिक मृत्यु हो जाएगी। अनुपालन नहीं करने पर दुकानदारों को बुलडोजर कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।”

Read more :Parliament Budget Session: NEET पेपर लीक पर हंगामा, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर साधा निशाना

कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी से कहा कि हमें स्थिति को इस तरह से बयान नहीं करना चाहिए कि जमीन पर जो है, उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाए। इन आदेशों में सुरक्षा और स्वच्छता के आयाम भी हैं।सिंघवी का कहना है कि कांवर यात्राएं दशकों से होती आ रही हैं और मुस्लिम, ईसाई और बौद्ध समेत सभी धर्मों के लोग उनके रास्ते में उनकी मदद करते हैं। अब आप किसी विशेष धर्म का बहिष्कार कर रहे हैं।”

Read more :केंद्र सरकार का अहम निर्णय! सरकारी कर्मचारियों के लिए RSS की गतिविधियों में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध हटाया

अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या दी दलील?

अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा,”बहुत सारे शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां हैं जो हिंदुओं द्वारा चलाए जाते हैं और उनमें मुस्लिम कर्मचारी भी हो सकते हैं, क्या मैं कह सकता हूं कि मैं वहां जाकर नहीं खाऊंगा क्योंकि खाना किसी न किसी तरह से मुस्लिमों या दलितों द्वारा छुआ जाता है?सिंघवी कहते हैं कि निर्देश में कहा गया है “स्वेच्छा से” (इच्छा से) लेकिन स्वेच्छा कहां है?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version