आज के दिल दहला देने वाले हादसे: 2 बड़े रेल हादसे, बस में अचानक लगी आग..

Mona Jha

UPnews : UP के ईटावा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बार फिर से ट्रेन के बोगियों में आग लगने का घटना सामने आया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के ईटावा में नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल की तीन बोगियों में आग लगने कि वजह से यात्री कूद -कूद कर बाहर निकलने लग गई। वहीं आधिकारिक बयान के आधार पर इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।केवल चार लोगों को मामूली चोट लगी हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है।

Read more : डकैती के बाद कारोबारी की पत्नी से गैंगरेप,जानें पूरा मामला..

Read more : ईडन गार्डन्स के मैदान में आज भिड़ेगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका

वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने का मामला..

इसी बिच एक और ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है।दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। वहीं ये अगलगी की घटना ट्रेन के एस 6 कोच की है। इस हादसे में 19 रेल यात्री घायल हुए हैं। हादसे के शिकार होने वाले रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार और यूपी के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे। जख्मी होने वाले लोगों में दो पूर्वी यूपी और एक राजस्थान का यात्री शामिल भी है, इसके साथ ट्रेन की एस 6 कोच में किन कारणों से आग लगी है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। यह घटना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक की है।

रुला रहे प्याज के दाम...कैसे बने काम ?

बस में अचानक लगी आग..

वहीं यह घटना बीते समय नहीं हुआ की एक दूसरी और बडी खबड सामने आई। बता दें कि UP के ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बस में अचानक आग लग गई। वहीं धीरे-धीरे आग बढ़ी और उसने पूरी बस को अपने चपेटे में ले लिया। ये बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बस में कई लोग यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस में सवार यात्री छठ पूजा पर अपने घर जा रहे थे।

बता सदें कि छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर को हो रही है। जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की तरफ जा रहे हैं। वहीं से बस स्टॉप से लेकर रेलवे स्टेशन में भारी भीड़ देखी जा रही है, इसी के साथ आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version