Delhi Rains:शनिवार को दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को देर रात मौसम में अचानक आए बदलाव ने राहत दी। रात करीब साढ़े 12 बजे धूल भरी आंधी चलनी शुरू हुई, जिसके कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। देखते ही देखते यह बूंदाबांदी तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश में तब्दील हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 81.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि सामान्य से अधिक है। इस बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर गर्मी से राहत तो दिलाई, लेकिन इसके साथ ही शहर में कई समस्याएं भी लेकर आई।
सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित
बारिश के बाद राजधानी की कई सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिला। दिल्ली कैंट इलाके के एक अंडरपास में एक मिनी बस और कार पानी में फंस गईं। लोगों को वहां से निकालने के लिए राहत दल को बुलाना पड़ा। आईटीओ, धौला कुआं, आर.के. पुरम, और एयरपोर्ट मार्ग जैसे प्रमुख इलाकों में पानी भरने के कारण ट्रैफिक की रफ्तार थम गई। जलभराव की वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हुए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
फ्लाइट संचालन भी प्रभावित
तेज बारिश और खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली और वहां आने वाली कई फ्लाइट्स को देरी का सामना करना पड़ा। कुछ उड़ानों को डायवर्ट भी करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई। एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों को सड़कों पर जलभराव के कारण एयरपोर्ट तक पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
साप्ताहिक अवकाश ने कुछ हद तक दी राहत
रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। इससे यह राहत मिली कि ट्रैफिक जाम की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हुई। हालांकि, जहां-जहां जलभराव हुआ, वहां लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पैदल चलने वाले लोग और दोपहिया वाहन सवार खासतौर पर प्रभावित हुए।
मानसून पूर्व तैयारियों की खुली पोल
बारिश ने नगर निगम और प्रशासन की मानसून पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी है। हर साल की तरह इस बार भी दावा किया गया था कि नालों की सफाई कर दी गई है और जलभराव की समस्या नहीं होगी। लेकिन एक ही रात की बारिश ने इन दावों की हकीकत सामने ला दी। कई जगहों पर नाले ओवरफ्लो हो गए और सीवर का पानी सड़कों पर आ गया।

