MP के कई जिलों में भारी बारिश का कहर..

Mona Jha

Madhya Pradesh : MP के इंदौर में लगतार भारी बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं इंदौर में भारी बरसात से आया संकट में वहां के लोगों को तीन दिन की चेतावनी दी गई है। शहर के साथ ही जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि उज्जैन में बाढ़ जैसे हालात हो गए। जहां लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सड़कों पर नाव चलानी पड़ी। गंधवानी के ग्राम होलीबयड़ा में निस्तार तालाब से पानी रिसने लगा है। इससे 100 से अधिक घर वाले गांव इंदला को प्रशासन ने खाली करवाया है।वहीं ग्रामीणों की शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी भवन में रुकने की व्यवस्था की गई है।

Read more : एसडीएम ने दी तेजावनी, अतिक्रमण फैलाने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

रेड अलर्ट जारी

इंदौर जिले के चंद्रावतीगंज सहित कई गांव के रास्ते से संपर्क टूट गए हैं , तो वहीं सभी नदी नाले में तूफान पर है। बता दे कि IMDसे मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम 5:00 बजे से अब तक बारिश जारी है।इसके साथ शनिवार शाम तक इंदौर शहर में करीब 7 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, तो वहीं जिले के गई ग्रामीण क्षेत्रों में या आंकड़ा 8 से 9 इंच तक पहुंच गया है। इसके साथ इंदौर में बारिश अब तक 40 इंच से अधिक हो चुकी है। वहीं शहर में IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है।

कई बांध के गेट को खोलने पड़े

MP में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश से कई डैम उपर तक भर गए है। वहीं डैम में उपर तक पानी भरने के वजह से बाद बरगी, तवा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, यशवंत सागर, सतपुड़ा, माचागोरा, पारसडोह, गंभीर, शिप्रा बांध के गेट को खोलने पड़े हैं।

Read more : एसडीएम ने दी तेजावनी, अतिक्रमण फैलाने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक औसत 31.72 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं सितंबर की सामान्य बारिश 6 इंच है। लेकीन15 दिन में ही प्रदेश इस आंकड़े के करीब पहुंच गया है।बता दे कि 15 सितंबर तक 5.6 इंच बारिश हो चुकी है। शनिवार को सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा।

Read more : CM धामी ने PM मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता लीग मैराथन का किया शुभारंभ

25 सितंबर तक रह सकती है बारिश

IMD के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के आसपास से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव है। वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इनके चलते प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश की एक्टिविटी 25 सितंबर तक रह सकती है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version