Pahalgam आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट,पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने वाला पहला राज्य बना UP

Aanchal Singh
Pahalgam
Pahalgam

Pahalgam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर चौकसी और निगरानी बढ़ा दी है। सीमा पर तैनात सशस्त्र बलों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल से भारत में आवाजाही करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कड़ी तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा बलों द्वारा सीमा के सभी महत्वपूर्ण रास्तों और चेक पोस्टों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को समय रहते रोका जा सके।

Read More: UP News: कौशांबी में दर्दनाक हादसा… मिट्टी का टीला धंसने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

धार्मिक नगरी वाराणसी में लोगों ने हाथों में लिखवाया हिंदू

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब धार्मिक नगरी वाराणसी में लोग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।हिंदू धर्म से जुड़े लोग हाथों पर हिंदू लिखवा रहे हैं और एक संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं।उनकी जान भी चली जाए लेकिन वह अपने धर्म को नहीं छुपाएंगे।टैटू बनाने वाले लोग भी इसका समर्थन करते हुए लोगों को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहे हैं।

यूपी में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया उनके देश

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजने वाला पहला राज्य बन गया है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से पाकिस्तानी नागरिकों को वापिस उनके देश भेज दिया गया है।सीएम योगी ने गृह विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे।

पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने वाला पहला राज्य बना यूपी

सीएम योगी के सख्त निर्देश और पल-पल मॉनीटरिंग का नतीजा है कि,पूरे देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है,जहां 24 घंटे के अंदर प्रदेश में रह रहे शत-प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया गया है। वहीं अंतिम बचे एक पाकिस्तानी नागरिक को बुधवार को वापस भेज दिया जाएगा।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश के 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हे वापस भेजने की व्यवस्था की गयी थी।

Read More: बड़सरगांव में सरकारी योजनाओं का असर बदली गांव की तस्वीर प्रधान के कार्यों से ग्रामीण खुश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version