Himachal Board 12th Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज यानी 17 मई 2025 को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के लिए सब जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आपको बता दें कि मार्च में आयोजित की गई इस परीक्षा में प्रदेश भर के 2,300 परीक्षा केंद्रों पर कुल 93,494 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
Read more: Punjab Board Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी.. जानिए कैसे देखें रिजल्ट
कब आएगी मेरिट लिस्ट…
रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही बोर्ड की तरफ से अस्थायी मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित कर दी जाएगी, जिसकी मदद से परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से डाउनलोड पाएंगे।

सबसे पहले यहां कर सकते हैं चेक….
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज, 17 मई 2025 को घोषित होने जा रहा है। बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गईं थी। परिणाम जारी होते ही आप तमाम वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की सहायता से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। परिणाम देखने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर सिर्फ रोल नंबर या फिर रोल कोड की ही जरूरत होगी।

रिजल्ट चेक करने का तरीका…
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- “Result” टैब पर क्लिक करें और “HPBOSE 12th Result 2025” लिंक चुनें।
- रोल नंबर दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।