Himachal Pradesh Flash Flood: हिमाचल प्रदेश में आसमान से इन दिनों कहर बरस रहा है. इन दिनों में बादल फटने की घटनाओं ने हिमाचल में परेशानी का माहौल बना दिया है। अभी कल 1 जुलाई की बात करें तो 11 जगहों पर बादल फटे हैं. इनमें सिर्फ मंडी जिले के गोहर, करसोग, थुनाग और धर्मपुर में 7 इलाके शामिल हैं। जहां पर बादल फटने से बहुत से मकान के ढहने की खबर है, जबकि फ्लैश फ्लड में किसी के जान जाने की खबर नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, इन घटनाओं में 10 लोगों की जान चली गई, साथ ही 30 लोग अभी भी लापता हैं. चुलाथाज में तो ऐसा सैलाब आया कि 2023 की बाढ़ याद आ गई।
इतने का हुआ नुकसान
आपको बता दें कि, हिमाचल में 24 घंटे के अंतराल सबसे अधिक बारिश मंडी के संघोल में देखी गई. यहां पर अब तक 223.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अब तक प्रदेश में 500 करोड़ रुपये तक के नुकसान का अंदेशा जताया है और कहा है कि यह आंकड़ा आगे और भी बढ़ सकता है। मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और राजधानी शिमला जैसे जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की आशंका भी जताई गई है।
400 से ज्यादा सड़कें बंद
बताते चलें कि, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के मुताबिक, बारिश की वजह से राज्य में फिलहाल कुल 406 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 248 सड़कें अकेले मंडी जिले में प्रभावित हुई हैं। मंडी में 994 ट्रांसफार्मरों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। चंडीगढ़-मनाली चार लेन हाईवे इस समय द्वाडा, झलोगी और बनाला सहित कई जगहों पर बाधित है। वहीं, कमांद-कटौला-बजौरा मार्ग केवल हल्के मोटर वाहनों (LMV) के लिए ही चालू है। जगह-जगह यातायात में आ रही बाधाओं की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार…
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसी प्रकार 4 जुलाई को ऊना और कांगड़ा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि मंडी और शिमला के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। 5 जुलाई को स्थिति और गंभीर हो सकती है, इस दिन ऊना, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना है। 6 जुलाई को भी कुछ स्थानों पर बहुत अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Read more: Uttarakhand Weather: भारी बारिश का कहर! देहरादून समेत इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी…
आज भी बारिश के आसार…
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, बारिश के कारण राज्य में कुल 406 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 248 अकेले मंडी जिले में हैं. मंडी में 994 ‘ट्रांसफार्मर’ पर भी इसका असर पड़ा है. चंडीगढ़-मनाली चार लेन मार्ग वर्तमान में द्वाडा, झलोगी और बनाला सहित कई स्थानों पर अवरुद्ध है, जबकि कमांद-कटौला-बजौरा मार्ग केवल हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए खुला है. कई स्थानों पर यातायात संबंधी समस्याओं के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.