हॉलीवुड सिंगर Ed Sheeran ने कपिल शर्मा के शो में लगाए चार चाँद…पनीर,पकोड़े और बर्फी पर बना डाला गाना

Mona Jha

Kapil Sharma Show:फेमस हॉलीवुड सिंगर एड शीरन बीते महीने मुंबई आए थे.मुंबई में उन्होंने कई जाने माने सेलिब्रिटिज से मुलाकात की थी और साथ ही पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ शो भी किया था.दोनों का साथ में वो शो लोगों को खूब पसंद आया था.अब एक बार फिर विदेशी सिंगर एड शीरन चर्चा में आ गए हैं और इस चर्चा की वजह है कपिल शर्मा का शो।

Read More:नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया- महाराष्ट्र में बोले PM Modi

आपको बता दें कि,जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.बीते शनिवार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की स्टार कास्ट ने आकर शो की शोभा बढाई थी।जहां सभी ने खूब मस्ती-मजाक किया.वहीं अब इस शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है…जिसमें कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल नहीं हुआ बल्कि जाने-माने विदेशी सिंगर एड शीरन नजर आ रहे हैं।

Read More:एक्ट्रेस Shamita Shetty जूझ रही गंभीर बीमारी से….ऑपरेशन से पहले शिल्पा ने शेयर किया विडियो

कपिल के शो पर पहुंचे एड शीरन

पिछले काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही थी कि,कपिल शर्मा के शो में विदेशी सिंगर एड शीरन दिखाई देंगे मगर इसका खुलासा नहीं हो पा रहा था.हालांकि अब नेटफ्लिक्स ने अपने इस शो का एक नया प्रोमो आउट कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है.बता दें कि,एड शीरन की न सिर्फ विदेशों में फैन फॉलोइंग है बल्कि भारत में भी लाखों लोग उनके पीछे पागल हैं।

Read More:‘140 करोड़ की जनता BJP को 140 सीट के लिए तरसा देगी’बोले अखिलेश यादव

शाहरुख का कौन सा फेमस डायलॉग बोला सिंगर ने?

इस प्रोमो वीडियो की शुरुआत शिरीन की एंट्री से होती नजर आ रही है.इस दौरान एड बेबाक हिंदी बोलते भी दिखाई दे रहे हैं.जिसे सुनकर तो कपिल भी शॉक रह गए.उन्होंने एक्टर शाहरुख खान का फेमस सिग्नेचर पोज और डीडीएलजे फिल्म का डायलॉग भी कहा….बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।

Read More:राजा भैया के बाद धनंजय सिंह का ऐलान,BJP को समर्थन देकर पूर्वांचल में कमल खिलाने के लिए तैयार

बर्फी और पनीर पर बनाया गाना

हिंदी बोलने से लेकर एक्टर के आइकॉनिक सिग्नेचर पोज के साथ-साथ सिंगर ने सुनील ग्रोवर के कहने पर उनके लिए हिंदी में गाना भी बना डाला.सुनील ग्रोवर ने एड से अपने लिए जन्मदिन के लिए एक गाना भी गाने के लिए बोला….जिसके बोल थे केक, बर्फी और पनीर पकोड़ा.’द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ये एपिसोड 18 मई को रिलीज होगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version