मॉर्निंग वॉक पर निकले होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत

Laxmi Mishra

हरदोई रिपोर्टर- हर्ष राज

  • अनियंत्रित बस की टक्कर से होमगार्ड की मौत
  • बस में फंस कर काफी दूरकर घसीटता रहा होमगार्ड
  • घटना का CCTV फुटेज आया सामने
  • देहात कोतवाली इलाके में शाहजहाँपुर रोड पर कोर्रिया के पास की घटना।

हरदोई: शाहजहांपुर हाई-वे पर मार्निंग वॉक पर निकले होमगार्ड को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मारते हुए उसे दूर तक घसीट ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नगर-ए कंपनी में तैनात होमगार्ड की मौत होने से महकमे में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस वहां के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

Read More: देश में भ्रूण हत्या पूर्णतया बंद हो, भारतीय संस्कृति में नारी देवी है- राज्यपाल आरिफ

कोतवाली शहर के रद्धेपुरवा निवासी 44 वर्षीय होमगार्ड अनंगपाल पुत्र प्रेमचन्द्र की एसडीएम सदर के यहां तैनाती थी। अनंगपाल शनिवार की सुबह रोज की तरह हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर मार्निंग वॉक पर निकले हुए थे। उस बीच चरौली पुलिया के पास तेज रफ्तार में आ रही बस ने उसे टक्कर मारी, टक्कर लगते ही अनंगपाल उसी में फंस गया, जिससे बस उसे काफी दूर तक घसीट ले गई। इस हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।

Jyotiraditya Scindia: "मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं"  | Congress | BJP  @PrimeTV

घटना का CCTV फुटेज आया सामने

हादसे का शिकार हुए होमगार्ड के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। इसका पता होते ही होमगार्ड महकमें में कोहराम मच गया। ज़िला होमगार्ड कमांडेंट मनोज कुमार और सहायक ज़िला होमगार्ड कमांडेंट महेश प्रसाद सीधे मेडिकल कालेज पहुंचे। उसके अलावा तमाम होमगार्ड जवान मेडिकल कालेज पहुंचे।

Read More: AMU के एसएस नार्थ हॉल में जेल से छूटकर आए दहशतगर्दो ने की अंधाधुंध फायरिंग…

सड़क हादसे का शिकार हुए होमगार्ड के परिवार वालों को 35 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। सहायक होमगार्ड कमांडेंट महेश प्रसाद ने बताया कि दिवंगत होमगार्ड के परिजनों को होमगार्ड महकमें से 5 लाख और बैंक की तरफ से 30 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version