Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह अब तक के सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री बन गए हैं. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. खास बात यह है कि अमित शाह ने यह कीर्तिमान 5 अगस्त को हासिल किया. वही दिन जब उन्होंने 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया था.
मोदी सरकार में दो बार संभाली गृह मंत्रालय की कमान
बताते चले कि, अमित शाह 30 मई 2019 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार गृह मंत्री बने थे. इसके बाद 2024 में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई. अब तक वह 2,258 दिनों से गृहमंत्री पद पर बने हुए हैं. इस दौरान उन्होंने आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर और नागरिकता जैसे अहम मुद्दों पर निर्णायक भूमिका निभाई है.
आडवाणी और गोविंद वल्लभ पंत को पीछे छोड़ा
इससे पहले यह रिकॉर्ड बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम था, जिन्होंने 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक 2,256 दिन गृह मंत्रालय की कमान संभाली थी. वहीं, कांग्रेस नेता गोविंद वल्लभ पंत ने 1955 से 1961 तक 6 साल 56 दिन तक इस पद पर रहते हुए सेवाएं दी थी. अमित शाह वर्तामान में देश के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं, और इससे पहले वे गुजरात के गृह मंत्री भी रह चुके हैं.
NDA बैठक में PM मोदी ने की अमित शाह की जमकर तारीफ
मंगलवार को संसद भवन में हुई एनडीए सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अमित शाह की खुलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि “5 अगस्त ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसी दिन अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था, और अब अमित शाह देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृहमंत्री बन गए हैं।” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने संविधान का सही अर्थों में पालन किया है.
यह बैठक उस वक्त आयोजित हुई जब संसद का मानसून सत्र चल रहा है, और विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. मंगलवार को हुई यह एनडीए की दूसरी बैठक थी, जो जून 2024 में तीसरी बार सरकार बनने के बाद हुई. बैठक में सरकार की रणनीतियों, आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव और संसद की कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई.
Read More: UP News: ‘उमर खटकने लगा था, इसलिए जेल भेजा गया’ अफजाल अंसारी का सरकार पर तीखा हमला