J&K के नौशेरा में गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा कांग्रेस-NC पर जमकर छोड़े जुबानी तीर

Akanksha Dikshit
अमित शाह

Amit Shah News: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान से पहले नौशेरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने एक बार फिर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।गृह मंत्री ने कहा कि,जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है तब तक इनके मंसूबे सफल नहीं होंगे अगर यह ऐसा सोचते हैं कि,घाटी में फिर से आर्टिकल 370 को लागू किया जाएगा तो ऐसा कभी नहीं होगा।

Read more: Tirupati Laddu controversy: डिप्टी CM पवन कल्याण का बड़ा ऐलान,प्रायश्चित के लिए करेंगे 11 दिन का उपवास

गोली चली तो गोले से देंगे जवाब-अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा,फारुक अब्दुल्ला कहते हैं कि….वे धारा 370 को वापस लाएंगे फारूक साहब, अब धारा 370 कोई वापस नहीं ला सकता…यहां अब बंकरों की जरूरत नहीं है क्योंकि गोली चलाने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता। अगर वहां गोली चली तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा…वे चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के साथ बात करें लेकिन हम आतंकवाद के समाप्त होने तक पाकिस्तान के साथ वार्ता करने के पक्ष में नहीं हैं।

Read more: Tirupati Laddu controversy: काशी विद्वत परिषद ने प्रायश्चित का दिया सुझाव, पंचगव्य से हो सकेगा निवारण

“फारुक साहब जितना जोर लगाना हो लगा लो”

फारुक अब्दुल्ला पर बरसते हुए गृह मंत्री ने कहा,आज जम्मू-कश्मीर में बहुत शान से हमारा तिरंगा लहरा रहा है लेकिन कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस वाले कहते हैं कि,हम शेख अब्दुल्ला वाला ध्वज वापस लाना चाहते हैं फारुक साहब जितना जोर लगाना हो लगा लो लेकिन कश्मीर में अब हमारा सिर्फ प्यारा तिरंगा ही लहराएगा।

Read more: Haryana Election 2024: चुनाव से पहले मची खींचतान, कुमारी शैलजा की नाराजगी से बढ़ी BJP की उम्मीदें और हो सकता है कांग्रेस को नुकसान

हम आपको आरक्षण नहीं हटाने देंगे-गृह मंत्री

कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा,नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने कहा है कि,पहाड़ियों, गुर्जर बकरवाल, दलित, वाल्मीकि, ओबीसी समुदाय को जो आरक्षण दिया गया, हम उस पर पुन: विचार करेंगे। राहुल गांधी अमेरिका में जाकर कहते हैं कि अब इनका विकास हो चुका है, अब इन्हें आरक्षण की जरूरत नहीं है। राहुल बाबा, हम आपको आरक्षण हटाने नहीं देंगे।जब पहाड़ियों को आरक्षण दिया गया तो फारुक साहब ने यहां गुर्जर भाइयों को उकसाना शुरु किया कि,आपका आरक्षण चला जाएगा।
25 सितंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान

आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हो चुका है।दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होना जबकि चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Read more: Delhi: इस्तीफे के बाद ‘जनता की अदालत’ में पहुंचे केजरीवाल,कहा-‘मैं भ्रष्टाचारी नहीं,जनता तय करेगी कि मैं ईमानदार हूं या नहीं’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version