Prayagraj highway accident: प्रयागराजमें भीषण सड़क हादसा… बस और बोलेरो में जोरदार टक्कर,10 श्रद्धालुओं की मौत

Mona Jha
प्रयागराज में भीषण हादसा
प्रयागराज में भीषण हादसा

Bolero and Bus Accident in Prayagraj:प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर शुक्रवार रात मेजा क्षेत्र के मनु का पूरा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। यह सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब एक बस और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

Read more :Road Accident: कुशीनगर में दर्दनाक हादसा… श्रद्धालुओं से भरी टेंपो की अज्ञात वाहन से टक्कर, 4 की मौत.. कई घायल

हादसे के कारण और प्रभावित लोग

यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ, जब एक मध्य प्रदेश की बस श्रद्धालुओं को संगम स्नान के बाद मीरजापुर की ओर ले जा रही थी। साथ ही, छत्तीसगढ़ के कोरबा से आने वाली बोलेरो बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और 19 लोग घायल हो गए। यह सभी घायल और मृतक श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे।हादसे के बाद इलाके में जाम की स्थिति बन गई, जिससे घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में भी काफी दिक्कतें आईं।

Read more :Mahakumbh:महाकुंभ में वायरल हुए बिजनेस बाबा..3000 करोड़ की दौलत छोड़कर पहन लिया भगवा

राहत कार्य में गैस कटर का इस्तेमाल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, पहले प्रयासों में शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया, जिससे शवों को बाहर निकाला जा सका और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Read more :Maha Kumbh में आधी रात में होती है अघोर साधना, क्या है इस विशेष पूजा का समय और क्यों आम जनता का देखना है वर्जित?

कैसे हुआ हादसा

हालांकि हादसे की वजह का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में सड़क पर धुंध और तेज रफ्तार को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और अन्य बचे हुए घायलों का इलाज जारी है।प्रयागराज के इस भीषण हादसे ने महाकुंभ की ओर आ रहे श्रद्धालुओं के परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की गंभीरता को उजागर किया है, खासकर उन यात्राओं के दौरान जब लाखों लोग एक साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाते हैं।

Read more :“स्वर्ग में हाउसफुल हो गया नर्क में कोई बचेगा नहीं”, MahaKumbh में स्नान पर सपा सांसद का विवादित बयान

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

वहीं प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुए बड़े दर्रदनाक सड़क हादस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होनें मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, इसके अलावा अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version