Maharashtra में भयावह हादसा!आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Aanchal Singh

Maharashtra : महाराष्‍ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर एक मकान में आग लगने की वजह से 7 लोग जिंदा जल गए.इसमें 3 महिलाएं, 2 बच्चे और 2 पुरुष शामिल हैं. इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हादसा इतनी सुबह हुआ कि आस-पास के लोग भी कुछ समझ नहीं पाए. आग इतनी ज्यादा भीषण लगी,कि पूरा मकान जलकर खाक हो गया.

read more: Taiwan में आए भूकंप से ढही इमारतें,सुनामी लहरें उठने की आशंका

दम घुटने की वजह से हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार जिस मकान में आग लगी है,वह तीन मंजिला इमारत थी. ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान थी, जिसमें आग लगी. ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले परिवार सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे,जिनकी दम घुटने की वजह से मौत हो गई. जब तक वे सभी लोक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने उन्‍हें अपनी आगोश में ले चुका था. बचने का कोई उपाय नहीं था.इस बात की जानकारी छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने दी है.

मृतकों में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और दो बच्‍चे शामिल

आग लगने की वजह से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और दो बच्‍चे शामिल हैं. इतनी भयावह घटना से पास-पड़ोस के साथ ही पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया. हालांकि, अभी आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है. बता दें कि पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. स्‍थानीय लोगों ने अपने स्‍तर पर आग पर काबू का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. घटना का पता चलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

इस घटना में 7 लोगों की मौत

अग्निकांड में आधा दर्जन से ज्‍यदा लोगों के मारे जाने की घटना से स्‍थानीय पुलिस प्रशासन भी सकते में है. पलिस कमिश्‍नर मनोज लोहिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह करीब 4 बजे यह आग लगी थी. एक टेलर की दुकान में आग लगी और फिर वह दुकान के ऊपर के दो फ्लोर तक फैल गई. इस फ्लोर पर दो परिवार रहते थे. आग लगने की इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई है.

read more: LSG ने RCB को दी करारी शिकस्त,मयंक ने बल्लेबाजों के उड़ाए होश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version