UP Accident: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में थाईलैंड के दो नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई।भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब हवाई पट्टी के पास एक्सप्रेसवे के मार्ग संख्या 240 पर शौच के लिए उतरे दो युवकों को पीछे से एक अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।बताया जा रहा है कि,अर्टिगा कार का टायर अचानक फट गया जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर इनोवा में जा घुसी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार में बैठे दो विदेशी पर्यटकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Read More: Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए आज का ताजा रेट
भीषण सड़क हादसे में 2 विदेशी नागरिकों की मौत
सड़क हादसे में मृतकों की पहचान आनन (35 वर्ष) पुत्र अज्ञात तथा सकुशन (40 वर्ष) पुत्र किम्पहाई दोनों की पहचान निवासी थाईलैंड के रूप में की गई है।हादसे में इनोवा कार में सवार अन्य तीन लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।वहीं, अर्टिगा कार में सवार तीनों व्यक्ति भी बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।सूचना मिलते ही थाना बांगरमऊ पुलिस व यूपीडा(यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी)की टीम मौके पर पहुंची।
अर्टिगा कार का टायर फटने से हुआ हादसा
पुलिस ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।साथ ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से एक्सप्रेसवे से हटाकर किनारे कराया गया, ताकि यातायात सामान्य रूप से चालू रहे।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि,अर्टिगा कार का पिछला टायर फटने से हादसा हुआ।टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा में बैठे दोनों विदेशी नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की सूचना संबंधित दूतावास को दी जा रही है।
दिल्ली से श्रावस्ती जा रहे थे दर्शन करने
हादसे के वक्त सड़क पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी।सौभाग्य से इनोवा कार के अन्य यात्री और अर्टिगा चालक गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।पुलिस का कहना है कि,हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ लेकिन अब एक्सप्रेसवे पर आवाजाही पूरी तरह सुचारू है।मृतक के दोस्त खेत्री, पामओ ने बताया कि,चारों दोस्त श्रावस्ती बुद्ध भगवान के मंदिर घूमने गए थे और दिल्ली जा रहे थे।
वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस ने शुरु की जांच
गाड़ी चालक प्रकाश ने बताया हम सभी दिल्ली से श्रावस्ती मंदिर दर्शन करने जा रहे थे बीच सड़क पर गाड़ी रुकवाकर जब हम बाथरुम करने के लिए रुके इसी दौरान एक अनियंत्रित गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी जिसमें सड़क दुर्घटना में हम घायल हो गए।सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि,बांगरमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के मार्ग संख्या 240 पर हवाई पट्टी के पास खड़ी इनोवा क्रिस्टा कार में सवार दो विदेशी नागरिक कार से नीचे उतरकर टॉयलेट कर रहे थे।
तभी टायर फटने से अनियंत्रित हुई आर्टिका कार ने पीछे से दोनों नागरिकों को टक्कर मार दी,जिसमें दोनों विदेशी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी बांगरमऊ भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया गया।मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Read More: Pak-Afghan Relations: शहबाज शरीफ का यू-टर्न, अफगानिस्तान से बातचीत को तैयार, लेकिन शर्तों पर

