Housefull 5 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म ने दूसरे रविवार को भी दर्शको को खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी और थिएटरों में ज़बरदस्त भीड़ देखने को मिली है।
Sacnilk की जारी रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 ने दूसरे शनिवार को 9.5 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं रविवार को इसमें उछाल दर्ज किया गया और फिल्म ने 11 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह 10 दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई 153.75 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।
अक्षय की केसरी 2 से निकली आगे

बता दें कि अक्षय कुमार की ही दूसरी फिल्म ‘केसरी 2’ ने 10वें दिन 8.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो कि ‘हाउसफुल 5’ से कम है। इससे साफ हो गया है कि ‘हाउसफुल 5’ इस समय दर्शकों के बीच ज्यादा पंसद की जा रही है। खासकर पारिवारिक दर्शकों और बच्चों को यह फिल्म काफी अच्छी लग रही है।
स्टार पावर भारी
आलोचक हाउसफुल 5 की स्क्रिष्ट को कमजोर बता रहे हैं लेकिन दर्जनों सितारों को फिल्म में शामिल कर इसे बड़े पैमाने पर भरा गया है। कॉमेडी कुछ जगहों पर फूहड़ जरूर लग रही है। लेकिन फैमिली क्लास के दर्शकों के लिए यह फिल्म मनोरंजन का अच्छा साधना साबित हो रही है।
शानदार रहा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अक्षय की हाउसफुल ने केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने 9 दिनों में 220 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया, जबकि 10वें दिन के बाद यह आंकड़ा 230 करोड़ रुपए को पार कर चुका है। विदेशों में भी फिलम ने अब तक 50 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 180 करोड़ के पार पहुंच चुका है।


