Housefull 5 Box Office Collection Day 12: 12 दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाका, ‘हाउसफुल 5’ तोड़ देगी साल की सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड?

Aanchal Singh
Housefull 5
Housefull 5

Housefull 5 Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसका जादू अभी भी दर्शकों पर कायम है। एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है और अब साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म ‘रेड 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर है।

Read More: Housefull 5 Box Office Collection Day 10: ‘हाउसफुल 5’ का धमाका जारी, अक्षय कुमार की किस्मत अब बदलेगी या फिर…?

पहले दिन से ही रही शानदार शुरुआत

‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन ही 24.35 करोड़ रुपए की मजबूत शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 133.58 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया। दर्शकों को कॉमेडी और स्टारकास्ट का जबरदस्त तड़का खूब पसंद आया, जिसका असर टिकट खिड़की पर भी देखने को मिला।

दूसरे हफ्ते में भी कायम है रफ्तार

फिल्म की रफ्तार दूसरे हफ्ते में भी धीमी नहीं पड़ी। आठवें दिन 6.60 करोड़, नौवें दिन 10.21 करोड़, दसवें दिन 12.21 करोड़ और ग्यारहवें दिन 3.80 करोड़ रुपए की कमाई करके फिल्म ने यह साबित कर दिया कि दर्शकों का मनोरंजन करना इसे बखूबी आता है।

12वें दिन भी जारी रहा जलवा

अब तक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ ने 12वें दिन रात 8 बजे तक 2.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 169.08 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा फिल्म को अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘रेड 2’ (172.75 करोड़ रुपए) के बेहद करीब ले आता है।

‘रेड 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर

‘हाउसफुल 5’ अब तक साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। पहले नंबर पर विक्की कौशल की ‘छावा’ है, जिसने अब तक 601.57 करोड़ रुपए की कमाई की है। दूसरे नंबर पर ‘रेड 2’ (172.75 करोड़) है, जिसे अब ‘हाउसफुल 5’ जल्द पीछे छोड़ सकती है।

बाकी टॉप 5 में कौन-कौन सी फिल्में हैं?

बॉक्स ऑफिस पर टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो ‘छावा’, ‘रेड 2’ और ‘हाउसफुल 5’ के बाद चौथे नंबर पर ‘सिकंदर’ (110.50 करोड़ रुपए) और पांचवें नंबर पर ‘स्काई फोर्स’ (131.20 करोड़ रुपए) ने अपनी जगह बनाई है।

फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशन

‘हाउसफुल 5’ को डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है और यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसे सितारों ने कॉमेडी और मनोरंजन का बेहतरीन मेल पेश किया है।

आगे और रिकॉर्ड्स टूटने की उम्मीद

फिल्म की अब तक की कमाई को देखते हुए यह साफ है कि ‘हाउसफुल 5’ आने वाले दिनों में कई और रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। अक्षय कुमार के करियर में यह फिल्म एक और मील का पत्थर साबित हो रही है।

Read More: Kiara Advani Pregnancy: कियारा की क्रेविंग पर राम चरण का रिएक्शन देख हर कोई रह गया हैरान – आखिर क्या था उस गिफ्ट में?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version