Housefull 5 Box Office Collection Day 20: साजिद नाडियाडवाला की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और पहले दो हफ्तों तक इसने जबरदस्त कमाई की. दो क्लाइमेक्स और दो वर्जन वाले इस यूनिक कॉन्सेप्ट ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया. लेकिन अब फिल्म तीसरे हफ्ते में थोड़ी कमजोर पड़ती दिख रही है. रिलीज के 20वें दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
फिल्म ने अब तक कमाए 191.09 करोड़
निर्देशक तरुण मनसुखानी की इस फिल्म ने कुल मिलाकर 19 दिनों में 190.19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. वहीं, 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को ‘हाउसफुल 5’ ने केवल 90 लाख रुपये का बिजनेस किया. इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कुल कमाई 191.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. यह जानकारी सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है.
‘सितारे जमीन पर’ से टक्कर ने धीमा किया कलेक्शन
तीसरे हफ्ते में ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में आई गिरावट की एक बड़ी वजह आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ मानी जा रही है. यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर रही है, जिसका सीधा असर ‘हाउसफुल 5’ की कमाई पर पड़ा है. बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कड़ा हो गया है, जिससे ‘हाउसफुल 5’ के कलेक्शन की रफ्तार धीमी हो गई है.
200 करोड़ क्लब में एंट्री से सिर्फ 9 करोड़ दूर
हालांकि कमाई में गिरावट के बावजूद ‘हाउसफुल 5’ के लिए 200 करोड़ क्लब में एंट्री का रास्ता अब भी खुला हुआ है. फिल्म ने अब तक 191 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब इसे सिर्फ 9 करोड़ रुपये की जरूरत है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह फिल्म जल्दी ही 2025 की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म बन जाएगी. इससे पहले ‘छावा’ ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
बजट रिकवरी के करीब पहुंची फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ का कुल बजट लगभग 225 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से फिल्म ने अपनी लागत का 84.89% हिस्सा पहले ही वसूल लिया है. ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि चौथे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर से उछाल आएगा, जिससे यह अपने बजट के आसपास पहुंच सकेगी.
‘हाउसफुल 5’ ने भले ही तीसरे हफ्ते में थोड़ी रफ्तार खोई हो, लेकिन इसके अभी भी ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी संभावना है. आने वाले दिनों में यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकती है.
Read More: Pawan Singh के मकान में बड़ी चोरी, खिड़की तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात