Housefull 5: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जैसे सितारों की ‘हाउसफुल 5’ मूवी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म के लिए पॉजिटिव रिस्पॉंस भी आ रहे हैं ऐसे में सोमवार को फिल्म ने ₹9.7 करोड़ की कमाई कर अब तक कुल कलेक्शन ₹97.2 करोड़ पहुंचा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि,मंगलवार को फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी। आइए जानते हैं अब तक फिल्म कितनी कमाई कर चुकी है?
Read more: Netflix Controversy: Netflix पर विवाद! एकता कपूर ने अनुराग कश्यप पर कसा तंज कही,बड़ी बात…
हाउसफुल 5 की चार दिन की कमाई…
- पहला दिन (शुक्रवार): ₹24 करोड़
- दूसरा दिन (शनिवार): ₹31 करोड़
- तीसरा दिन (रविवार): ₹32.5 करोड़
- चौथा दिन (सोमवार): ₹9.7 करोड़
इतने कलाकारों से बनी ये फिल्म

‘हाउसफुल 5′ की खासियत है ये है कि,इसमें कुल 18 कलाकारों ने काम किया है जिसमें अक्षय, रितेश, अभिषेक, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल के साथ-साथ और भी कई बड़े चेहरे शामिल हैं. आपको बता दें कि,इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है इसके साथ ही इसे प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने ।
फिल्म का बजट जानिए…
फिल्म के अनुमानित बजट की बात करें तो ₹250 करोड़ है. जिससे इस फिल्म को साल की बड़ी फिल्मों में से एक के नाम से जाना जाता है. दरअसल, फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन इसके बावजूद जनता इस फिल्म पर खूब प्यार लुटा रही है. ऐसे में अब सबको इस बात का इंतजार है कि,फिल्म कितनी जल्दी 150 और फिर 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ेगी।
Read more: Hina Khan Marriage: हिना खान ने अपनाया सनातन धर्म? KRK ने कही ये बात…
‘हाउसफुल 5’ की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी?
बताते चलें कि, इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि इसने चार दिनों में विदेशों में 40 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 160.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं इंडिया में इस फिल्म ने 120.50 करोड़ से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।