Housefull 5 OTT Release: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाई थी। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को हंसी से लोटपोट किया बल्कि अपने अनोखे कांसेप्ट और क्लाइमेक्स को लेकर भी चर्चा में रही।
फिल्म की सबसे खास बात यह थी कि इसे दो अलग-अलग वर्जन – ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ के रूप में रिलीज़ किया गया था, और दोनों ही संस्करणों का क्लाइमेक्स पूरी तरह अलग था। इस एक्सपेरिमेंटल आइडिया को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।
Read more: Sawan 2025: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा काशी धाम, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा
ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे ‘हाउसफुल 5’?

जिन दर्शकों ने किसी कारणवश इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए, उनके लिए अब शानदार मौका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो सकती है।
लेकिन रिलीज़ डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, चर्चाएं बनी हुई हैं कि फिल्म जुलाई के अंतिम सप्ताह या 1 अगस्त 2025 को डिजिटल प्रीमियर कर सकती है। दर्शकों को अब इसके आधिकारिक कन्फर्मेशन का इंतज़ार है।
सस्पेंस, कॉमेडी और ढेर सारा मनोरंजन
‘हाउसफुल 5’ की कहानी एक आलीशान क्रूज़ शिप पर आधारित है। इसमें एक अरबपति की रहस्यमयी मौत के बाद उसके उत्तराधिकारी की घोषणा होती है, जिसके बाद कहानी में दिलचस्प मोड़ आते हैं। कहानी में तीन मुख्य पात्र अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन—खुद को “जॉली” बताकर सामने आते हैं। इसके बाद शुरू होती है कॉमेडी, गलतफहमियों और रहस्यों से भरी मजेदार यात्रा। इन तीनों की गर्लफ्रेंड्स (जैसे जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा) और एक सनकी इन्वेस्टिगेशन टीम सच्चाई का पता लगाने में जुट जाती है, जिससे फिल्म एक रोलर कोस्टर की तरह आगे बढ़ती है।
स्टारकास्ट से सजी दमदार टीम
फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और पटकथा को फरहाद सामजी ने को-राइट किया है। ‘हाउसफुल 5’ में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, बॉबी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, फरदीन खान, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, ध्वनि शर्मा, अर्चना ढेरिन, निक्की अर्चना, पूरण सिंह और रंजीत।

Read more: Shravani Mela: सावन की शुरुआत में बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ी भीड़…भक्तों ने किया जलाभिषेक

