Lucknow में गणतंत्र दिवस की कैसी है तैयारी?यहां देखें तस्वीरें..

Mona Jha

Lucknow News : लखनऊ में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। 26 जनवरी को मुख्य परेड से पहले बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का आगाज़ हुआ है। इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी परेड रिहर्सल का ज़ायज़ा लेने के लिए मौजूद रहे। 75वे गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कई तैयारियां कर रखी है। स्कूल, कॉलेज, सैनिक व पुलिस बल के साथ-साथ राम मंदिर की अनेक झाकियां इस गणतंत्र दिवस की परेड में देखने को मिलेगी।

Read more : पिता से बगावत कर प्रेमिका बनी लुटेरी, प्रेमी को भी बनाया लुटेरा..

कैंडिडेट्स ने फुल ड्रेस रिहर्सल कर परेड का स्वरूप दिखाया..

इस परेड की सलामी लेने के लिए विभनसाभा के मुख्य द्वार पर खुद यूपी की गवर्नर राजयपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे परेड की शुरुआत लखनऊ के चारबाग़ से शुरू होकर हज़रतगंज के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर 6 पर स्माप्त होंगी। आज विधानभवन के सामने सभी कैंडिडेट्स ने फुल ड्रेस रिहर्सल कर परेड का स्वररूप दिखाया जिसमे कई अफसरों ने इस परेड की बारीकियों को परखा।

Read more : बंगाल के बाद अब इस राज्य में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा..

देश के लिये समर्पित जवानों की रिहर्सल…

बता दें कि गणतंत्र दिवस में होने वाली परेड को लेकर मुख्य मार्ग हजरतगंज चौराहा पर यातायात डायवर्ट सुबह से रहा। परेड की रिहर्सल को लेकर मुख्य रूप से चारबाग स्टेशन के पास से बार्लिंगटन, विधानसभा रोड हजरतगंज तक यातायात को रोका गया था। लोगों को नाका, बांसमंडी होते हुए कैसरबाग के रास्ते डायवर्ट किया गया। इस दौरान देश के लिये समर्पित जवानों की रिहर्सल को देखने के लिये लोग खड़े रहे और किसी ने भी देरी होने पर तनिक भी नाराजगी नही जताई।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version