Hulk Hogan Death: WWE के सुपरस्टार हल्क होगन का निधन, ट्रंप से भी रखते थे ताल्लुक…

Neha Mishra
Hulk Hogan Death
Hulk Hogan Death

Hulk Hogan Death: WWE के जानें-माने सुपरस्टार्स में से एक हल्क होगन का नाम भी शुमार होता था, लेकिन बीते दिन 71 साल की उम्र में इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है। बता दें कि, ये WWE के प्रसिद्ध नाम थे। आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से ही सोशल मीडिया पर इनकी सेहत को लेकर बाते बनाई जा रही थीं, कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि कोमा में थे। लेकिन इनकी पत्नी ने इन सभी बातों को झूठा करार दिया है। बता दें कि, इनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। आइए जानते हैं कि इनकी कुल नेटवर्थ कितनी है?

Read more: India UK Trade Deal: भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में नयी उड़ान

80 और 90 में खूब सुर्खियों में…

बताते चलें कि, हल्क होगन 80 और 90 के दशक में खूब सुर्खियों में रह चुके हैं। ऐसे में आपको बता दें कि, इन्होंने WWE के साथ ही रेसलिंग, फिल्में और ब्रांड इंडोर्समेंट के माध्यम से भी खूब कमाई की है। इसी के चलते अब उनके पास 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा ये फिल्मों से भी काफी सुर्खियों में आए, जिनमें होल्ड्स बार्ड, मिस्टर नैनी और 3 निन्जा: हाई नून एट मेगा माउंटेन शामिल हैं। इसके साथ ही ये VH1 के रियलिटी शो होगन नोज बेस्ट में भी काम कर चुके हैं।

अन्य तरीकों से भी करते थे कमाई…

अन्य तरीकों से भी करते थे कमाई...

वहीं दूसरी तरफ हल्क होगन की कमाई सिर्फ WWE से ही नहीं होती थी, बल्कि इनके बहुत सारे बिजनेस भी थे। 2012 में इन्होंने अपने अपना बार और रेस्टोरेंट, होगन बीच शॉप खोला था। लेकिन 2015 में कुछ विवादों के चलते इनका रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा। इसके साथ ही इनके पास रिटेल शॉप भी थे।

Read more: Russia Plane Crash: रूस में बड़ा विमान हादसा, 50 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन हुआ क्रैश, मलबे में लगी आग

ट्रंप को भी कर रहे थे सपोर्ट…

बताते चलें कि, हल्क होगन अभी राजनीति में काफी एक्टिव थे. ये डोनाल्ड ट्रंप को भी काफी सपोर्ट करते थे। इसके अलावा मेगा आंदोलन से भी इनका जुड़ाव था। साल 2024 में हल्का होगन ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के भाषण के दौरान अपनी शर्ट फाड़कर उसमें ट्रंप/वेंस कैंपेन की टी-शर्ट दिखाई। बता दें कि, वो रिंग में अक्सर ऐसा किया करते थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version