मणिपुर में मानवता हुई तार-तार ,कुकी महिलाएं हुई दरिंदगी का शिकार

Sharad Chaurasia
Highlights
  • मणिपुर में मानवता हुई तार-तार

इंफाल। पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग मे झुलस रहे है। मणिपुर से कथित रुप से खौफनाक, दिल दहला देने वाला एक वीडियों सामने आया है। जिसमे सैकड़ो की भीड़ दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है। वीडियों मे दिखाया गया है कि एक भीड़ का टोली ने दो कुकी समुदाय की महिलाओ को सड़क पर निर्वस्त्र कर उनके स्तन और प्राइवेट पार्ट के साथ छेडखानी करते हुए नजर आ रहे है।
आरोप है कि मैतई समुदाय के लोगों ने दोनों कुकी महिलाओं को खेतों की तरफ खींचकर गैंगरेप भी किया। बताया जा रहा है कि यह वीडियों 4 मई का है , और दोनों महिलाएं कुकी समुदाय से है। वहीं जो लोग महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे वह मैतई समुदाय के है। वीडियो को लेकर मणिपुर के पहाड़ी इलाको मे तनाव फैल गया। इसके साथ ही आदिवासी संगठन ” इंडिजिनस ट्राइबल लीर्डस फोरम ” ने दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है।

Read more: कृषि विज्ञान केन्द्र में खरीफ गोष्ठी एवं किसान मेला का किया गया आयोजन…

वो आबरु की मिन्नतें मांगती रही , रोती रहीः

” इंडिजिनस ट्राइबल लीर्डस फोरम ” (आईटीएलएफ) के गुरुवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियों सामने आया है। आईटीएलएफ के ओर से जारी बयान के अनुसार , यह घटना इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई थी। आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक , वीडियों में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओ के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे है। और वें महिलाएं रो रही है। और उनसे मिन्नतें कर रही है। लेकिन बेहरहम दिल उनके साथ जानवरों जैसा सलूक कर है। पीड़ित महिलाओं में से एक की उम्र करीब 20 साल व दूसरी महिला की उम्र करीब 40 बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

पीड़ित महिलाओं ने की शिकायतः

पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायत में बताया कि 3 मई को हिंसा भड़कने के बाद 4 मई को उनके गांव में AK राइफल्स , एसएलआर , इंसास और 303 जैसे अत्याधुनिक हथियार लेकर 1000- 1200 के बींच लोगों का एक समूह घुस आया इन लोगों ने गांव को लूटा और आग लगा दी। आग से बचने के लिए गांव के पांच सदस्य , तीन महिलाएं ,और महिलाओं के रिश्तेदार जंगल की ओर भाग गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया। जब पुलिस उन्हें साथ ले जा रही थी , तभी रास्ते में भीड़ ने रोक लिया और थाने से लगभग 2 किलोमीटर पहले ही उन्हें पुलिस कस्टडी से अपने कब्जे में ले लिया गया। भीड़ जबरन महिलाओं के कपडें उतारकर नग्न अवस्था में सड़क पर परेड निकाली गई। और इसके बाद भीड़ ने सबसे कम उम्र की महिला को खेतों की तरफ ले जाकर गैंगरेप किया। महिला को बचाने की कोशिश कर रहे उसके भाई भी हत्या कर दी गई। पीड़ित के मुताबिक उसके पिता को मौके पर ही मार दिया गया था।

AAP ने प्रधानमंत्री से की अपीलः

दिल्ली के सीएम ने मणिपुर के कथित वीड़ियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है। केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि ” आम आदमी पार्टी ” इस भयानक घटना की निंदा करती है। पार्टी सभी नागरिकों से गुजारिश करती है कि असहाय महिलाओं के अपमान वाले बर्बर वीडियों को शेयर किए बिना इस कुकृत्य के खिलाफ आवाज उठाएं। वहीं आप पार्टी ने आगे लिखा , ” राज्य और केंन्द्र सरकार की निष्क्रियता कष्टकारी है। हम फिर भी प्रधानमंत्री से मणिपुर मामले में हस्तक्षेप करनें की गुजारिश करते है। “

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मणिपुर से दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का भयानक वीडियो निंदनीय और अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से जी बात की है जिन्होंने मुझे बताया कि मामले की जांच जारी है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version