Hyderabad Airport Bomb Threat: हैदराबाद एयरपोर्ट पर फिर बम की धमकी! बहरीन से आ रही गल्फ एयर फ्लाइट मुंबई डायवर्ट

हैदराबाद के RGIA एयरपोर्ट को आज फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो नवंबर महीने में चौथी बार है। धमकी के बाद बहरीन से आ रही गल्फ एयर फ्लाइट GF274 को मुंबई डायवर्ट किया गया। सघन तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का IP एड्रेस ट्रेस कर रही है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन उड़ानें सामान्य हैं।

Aanchal Singh
hyderabad airport bomb threat
हैदराबाद एयरपोर्ट को चौथी बार बम की धमकी

Hyderabad Airport Bomb Threat: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित शमशाबाद राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (RGIA) आज फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कारण सुर्खियों में है। यह नवंबर महीने में चौथी बार है, जब इस प्रमुख एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। इस धमकी के तुरंत बाद, बहरीन से हैदराबाद आ रही गल्फ एयर की फ्लाइट GF274 को सुरक्षा कारणों से तत्काल मुंबई एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड (Dog Squad) और बम स्क्वायड (Bomb Squad) को लेकर तुरंत मौके पर पहुंची। एयरपोर्ट को पूरी तरह से सील करके चप्पे-चप्पे को खंगाला गया, लेकिन सघन तलाशी के दौरान कोई भी विस्फोटक पदार्थ या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि धमकी फर्जी हो सकती है।

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे ईमेल, प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर

ईमेल के जरिए दी गई थी धमकी

यह नवीनतम धमकी आज सुबह एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई। धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट ऑपरेशन सेंटर (APOC) को सुबह लगभग 6 बजकर 50 मिनट पर भेजा गया था।

क्या था धमकी भरे ईमेल में?

ईमेल में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि बहरीन (Bahrain) से हैदराबाद आ रही गल्फ एयर फ्लाइट GF274 में बम रखा गया है, और यह प्लेन लैंड होते ही फट जाएगा। इस गंभीर जानकारी के बाद, बहरीन-हैदराबाद फ्लाइट को बीच हवा से ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट करके आपात स्थिति में लैंड कराया गया।

Bomb Threat: हाई अलर्ट पर Delhi! कोर्ट और CRPF स्कूलों को एक साथ उड़ाने की धमकी

मुंबई एयरपोर्ट पर चला सघन सर्च ऑपरेशन

मुंबई में फ्लाइट के लैंड होते ही, बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS), स्निफर डॉग्स (Sniffer Dogs) और सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने तुरंत विमान को घेर लिया।

यात्रियों को निकालने के बाद हुई जांच

  • तत्काल निकासी: सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
  • तलाशी अभियान: सुरक्षाकर्मियों द्वारा फ्लाइट के अंदर और यात्रियों के सामान में विस्तृत सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
  • लंबी जांच के बावजूद, फ्लाइट में कोई भी संदिग्ध चीज या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि धमकी अफवाह मात्र थी।

फिलहाल, हैदराबाद पुलिस, साइबर क्राइम पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति के आईपी एड्रेस (IP Address) को ट्रेस करने में जुटी हुई हैं, ताकि धमकी देने वाले का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद RGIA पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, लेकिन हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है।

नवंबर में चौथी बार टारगेट बना हैदराबाद हवाई अड्डा

यह बेहद चिंताजनक है कि हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) को नवंबर के महीने में ही अब तक चार बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। यह सिलसिला 1 नवंबर से शुरू हुआ था।

पहले की धमकियों का विवरण

  • पहली धमकी (1 नवंबर): सुबह 5:25 पर ईमेल मिला, जिसमें जेद्दाह से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-68 में ह्यूमन बम होने की बात कही गई थी। ईमेल में एलटीटीई (LTTE) और आईएसआई (ISI) का भी जिक्र था। जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई।
  • दूसरी धमकी (12 नवंबर): दोपहर 3:30 बजे ईमेल के जरिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद सहित पांच प्रमुख हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह भी फर्जी धमकी निकली।
  • तीसरी धमकी (21-22 नवंबर की रात): फिर से एक ईमेल भेजकर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
  • चौथी धमकी (23 नवंबर की सुबह): आज सुबह प्राप्त हुआ नवीनतम ईमेल।

बार-बार मिल रही इन धमकियों के मद्देनजर, एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (CISF) ने बैग स्कैनिंग और यात्रियों के आईडी चेक (ID Check) को काफी बढ़ा दिया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।

Air India Bomb Threat: टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट को मिली बम की धमकी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version