Hyderabad Rain: हिमाचल और पंजाब के बाद अब हैदराबाद में भी मानसून ने तबाही मचाई है। रविवार देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त व्यस्त कर दिया। शहर की सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वे नदियों जैसी नजर आने लगी। कई स्थानों पर गाड़ियां फंस गईं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। तेज़ बारिश के चलते नाले उफान पर आ गए, जिससे कई हादसे भी सामने आए।
सड़कें जलमग्न, ट्रैफिक हुआ ठप

शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। जलभराव के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। कई वाहन पानी में फंस गए और कुछ बह भी गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगातार सड़कों से पानी निकालने और ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए प्रयास कर रही हैं। लोगों को घरों में ही रहने और जलमग्न क्षेत्रों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है।
अफज़लसागर में उफनते नाले में बहे दो लोग
बारिश से सबसे गंभीर घटना अफज़लसागर इलाके में सामने आई, जहां दो लोग उफनते नाले में बह गए। असिफ नगर डिविजन के सहायक पुलिस आयुक्त बी. किशन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि तेज बारिश के कारण बहाव तेज था, जिससे दो लोग बह गए। घटनला के बाद तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब तक दोनों व्यक्तियों का कोई पता नहीं लग पाया है। एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हैं। परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है और इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हैदराबाद सहित तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में रंगारेड्डी, मेडचल मलकाजगिरी, निज़ामाबाद और महबूबनगर जैसे जिलों में तेज़ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, गैर-ज़रूरी बाहर निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। साथ ही जलजमाव और नालों के पास न जाने की चेतावनी दी गई है।
स्थिति पर प्रशासन की निगरानी जारी
तेज बारिश से उत्पन्न संकट को देखते हुए प्रशासन ने हालात पर कड़ी निगरानी रखी है। नगर निगम और आपदा प्रबंधन टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं और जलनिकासी के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। सरकार ने सभी जरूरी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा है और हालात को सामान्य करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

