Hyderabad News: हैदराबाद में बड़ा हादसा, करंट लगने से 5 लोगों ने गंवाई जान…

Neha Mishra
Hyderabad News
Hyderabad News

Hyderabad News: हैदराबाद से एक दिहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कृष्णाष्टमी के अवसर पर रथ यात्रा निकालते वक्त लोगों को करंट लग गया, जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके साथ ही अन्य 4 लोगों के घायल होने की खबर है। दरअसल, ये घटना रामनाथपुर के गोकुलनगर में उस वक्त हुई जब लोग कृष्णाष्टमी के अवसर पर रविवार की देर रात जुलूस निकाल रहे थे, तभी रथ जाकर बिजली के तार से टकरा गया

आपको बता दें कि, रथ को 9 लोग लेकर जा रहे थे, जिनमें से 5 लोगों मृतकों की पहचान कृष्णा (21), रुद्र विकास (39), राजेंद्र रेड्डी (45), श्रीकांत रेड्डी (35), और सुरेश यादव (34) ने अपनी जान गंवा दी। इश घटना से लोगों में अफरातफरी का माहौल देखा गया।

Read more: NDA से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जाने पर C.P Radhakrishnan को PM मोदी ने दी बधाई

राहत कार्य जारी…

बताते चले कि, जानकारी मिलते ही पुलिस मौक पर घटनास्थल पहुंची और जांच करने लगी, इसके साथ ही घायलों को जांच के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार ये घटना गोकुलनगर के पास यादव फंक्शन हॉल का है।

Read more: NDA से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जाने पर C.P Radhakrishnan को PM मोदी ने दी बधाई

कई राजनीतिक नेताओं ने व्यक्त किया दुख…

Hyderabad News
Hyderabad News

आपको बता दें कि, इस घटना के चलते 5 लोगों ने अपनी जाम गंवा दी, जिसको लेकर अब कई राजनीतिक नेताओं ने दुख व्यक्त किया, और सरकार से इस बात की अपील की जान गंवाने वालों के परिवार वालों को सहायता दी जाए, साथ ही घायलों को उपचार देने के भी निर्दश दिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ, हैदराबाद के ही कुकटपल्ली क्षेत्र में दो ग्रुप में झड़प हो गई, जिससे की एक व्यक्ति को काफी चोटें भी आई हैं। इस पर भी पुलिस गहन रूप से जांच कर रही है।

Read more: Rajasthan Crime News: नीले ड्रम का बढ़ा खौफ!UP के बाद राजस्थान में मिला एक और केस, मुस्कान केस की याद हुई ताजा

जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह…

बताते चलें कि, देशभर में इस बार 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मानाया गया और इसके लिए लोगों में काफी ज्यादा उत्साह भी देखा जा रहा था। घर से लेकर मंदिरों तक लड्डू गोपाल की ही छवि नज़र आ रही थी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version